इंदौर:देश-दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. गुलाब का फूल-बुके और गिफ्ट्स देकर बाहर खाने-पीने और घूमकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस खास मौके पर इंदौर में अलग ही नजारा देखने मिला. इंदौर के फेमस फूड जोन 56 में मर्सी फॉर एनिमल इंडिया के लोगों ने मुर्गी, पिग और गाय का रूप धारण करके इंसानों के साथ जानवरों से प्यार करने की अपील की.
56 दुकानों के सामने वीगन बनने की अपील
दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे नॉनवेज के चलन को कम और खत्म करने की ये पहल इंदौर में की गई है. वैलेंटाइन डे के मौके पर इंसान मुर्गी, पिग, और गाय बनकर लोगों रास्ते में आने-जाने वाले लोगों से मिल रहे हैं, उन्हें फूल दे रहे हैं और वीगन बनने का संदेश दे रहे हैं. 'मर्सी फॉर एनिमल इंडिया' द्वारा शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें संस्था के सदस्यों ने बकायदा मुर्गी, पिग और गाय का लुक रखा, यानि की उस तरह के कॉस्ट्यूम पहनकर लोगों को रेड रोज देते हुए जानवरों के प्रति प्रेम और दया दिखाने के साथ वीगन वेजिटेरियन बनने का संदेश दिया. खास बात यह पहल 56 दुकान के पास की गई.
इंदौर में वैलेंटाइन डे पर अनोखी पहल (ETV Bharat) दरअसल, नॉनवेज खाने वाले लोग दुनिया भर में मौजूद हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में भारत में नॉनवेज खाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इनमें सबसे आगे केरल है, जहां सर्वाधिक नॉनवेज खाने वाले लोग हैं. इसी प्रकार असम जैसे विभिन्न राज्य हैं. राष्ट्रीय परिवार कल्याण सर्वे के आंकड़ों के अनुसार 2015-16 और 2019-21 के बीच भारत में नॉनवेज खाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लक्षद्वीप जैसे इलाकों की आबादी भी बड़े पैमाने पर नॉनवेज खाती है. यही वजह है कि अब 'मर्सी फॉर एनिमल्स' जैसे संगठन भारत में नॉनवेज खाने वाले लोगों को शाकाहार अपनाने की नसीहत दे रहे हैं.
लोगों से वीगन बनने की अपील (ETV Bharat) यह है नॉनवेज छोड़ने के फायदे
मर्सी फॉर एनिमल जैसे संगठन का मानना है कि यदि भारत के लोग नॉनवेज खाना छोड़ दें तो यह सकल घरेलू उत्पाद को 2.8% कम कर सकता है. 2050 तक आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है, क्योंकि एक दिन में लोग अपने स्वाद के लिए डेढ़ लाख भैंस की बली चढ़वा देते हैं. जबकि 30000 गाय और हर साल 72 अरब मुर्गी खा जाते हैं. जिनको मारे जाने की दर 2300 प्रति सेकंड है. लिहाजा लोगों को जीव दया अपनाते हुए शाकाहार की तरफ आगे बढ़ना चाहिए.
मुर्गी बनकर लोगों से की अपील (ETV Bharat) वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब देकर दिया अंगूठा संदेश
मर्सी फॉर एनिमल की शिवांगी दासने बताया "आज इंदौर एनिमल लिबरेशन ग्रुप के साथ मिलकर 56 दुकान पर उनकी टीम ने मुर्गी, पिग और गाय के रूप में कपड़े पहनकर नॉनवेज खाने वालों को वैलेंटाइन डे के अवसर पर गुलाब भेंट किया और उनसे शाकाहार अपना कर वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेम चुनने का अनुरोध किया. इस दौरान संगठन ने अपील करते हुए कहा वैलेंटाइन डे प्रेम का उत्सव है और इंसान को अन्य लोगों के साथ जानवरों के प्रति भी प्रेम दिखाना चाहिए, क्योंकि मासूम और मूक जानवर भी हमारी करुणा और सम्मान के पात्र हैं. अपने अनूठे अभियान के दौरान हालांकि कई नॉनवेज खाने वाले युवा भी शाकाहार अपनाने के प्रति उत्सुक नजर आए.