मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में भूतों की पार्टी, खौफनाक मंजर देख कैंपस में दहशत

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक इमारत में भूतों की पार्टी, सामने आए भद्दे डरावने और अश्लील चित्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Oct 16, 2024, 8:06 AM IST

MEDICAL COLLEGE GHOST PARTY HALLOWEEN
मेडिकल कॉलेज में भूतों की पार्टी (Etv Bharat)

इंदौर : शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद किंग एडवर्ड बिल्डिंग में हुई सीक्रेट हैलोवीन पार्टी ने बवाल मचा दिया है. एक सोशल ग्रुप की ओर से ऐतिहासिक किंग एडवर्ड बिल्डिंग में बीते दिनों इस पार्टी का आयोजन किया गया है. इस पार्टी के दौरान आयोजकों ने भूत प्रेतों का माहौल बनाने के लिए न केवल बिल्डिंग की भव्य इमारत के मौलिक स्वरूप से छेड़छाड़ की बल्कि इमारत को भद्दे, आपत्तिजनक व अश्लील स्लोगन से रंग दिया. इस तरह की पार्टी की खबर जैसे ही कॉलेज प्रशासन को लगी तो टीचर एसोसिएशन ने बाकायदा विरोध करते हुए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक इमारत में भूतों की पार्टी (Etv Bharat)

ऐतिहासिक इमारत को बनाया हॉन्टेड हाउस

कथित तौर पर एक सोशल ग्रुप ने हैलोवीन पार्टी यानी भूतों की पार्टी का आयोजन किया था. आरोप हैं कि इस आयोजन में पूरी बिल्डिंग को भुतहा स्वरूप में बदल दिया गया. इस पार्टी के दौरान आयोजकों ने बिल्डिंग के ऐतिहासिक महत्व को नजर अंदाज करते हुए गंदे, डरावने व अश्लील चित्र व स्लोगन बना दिए. पार्टी के दौरान दीवारों पर स्प्रे पेंट, हड्डियों के ढांचे और खून जैसा दिखाने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया.

पार्टी हुई या नहीं कॉलेज प्रबंधन को पता नहीं

दरअसल, इस मामले में कॉलेज प्रबंधन के सामने एक जैन सोशल ग्रुप का नाम सामने आया है. इस बारे में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित ने कहा, '' जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति मांगी थी और उन्हें उस ऐतिहासिक इमारत को विजिट करने की परमिशन दी गई थी. लेकिन जब वहां इस तरह की पार्टी होने की बात पता चली तो उनकी अनुमति रद्द कर दी गई.'' हालांकि, टीचर्स एसोसिएशन व दूसरे छात्र संगठनों का दावा है कि अनुमति के बाद भी वहां पार्टी हुई और ऐतिहासिक इमारत से छेड़छाड़ करते हुए अंदर भुतहा माहौल बनाकर पार्टी का आयोजन किया गया. मीडिया ने जब ऐतिहासिक इमारत के अंदर के हाल पर डीन से सवाल किया तो उन्होंने कहा, '' मैं जैन सोशल ग्रुप्स के रीप्रजेंटेटिव्स से बता करूंगा और फिर आगे कुछ कहूंगा.'' वहीं एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए डीन को ज्ञापन देकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Read more -

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भूत प्रेत! प्रोफेसरों ने आकर भूत पर गिराई गाज, भेज दिया सीधे घोस्ट हाउस

तांत्रिक ने कहा- काली शक्ति और भूत छोड़ दूंगा, डर दिखाकर किया महिला से दुष्कर्म, पति की शराब छुड़ाने पहुंची थी

क्या होती है हैलोवीन पार्टी?

हैलोवीन पार्टी वेस्टर्न कल्चर का हिस्सा है. ज्यादातर विदेशी ईसाई समुदाय इसे मनाते हैं, जिसमें लोग डरावनी वेशभूषा में पार्टी की जाती है. हैलोवीन को ऑल हैलोवीन, ऑल हेलोस ईवनिंग और ऑल सेंट्स ईव भी कहा जाता है. हैलोवीन की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से मानी जाती है. ईसाई धर्म में मान्यता है कि जब हैलोवीन मनाया जाता है तब मृतकों और पूर्वजों की आत्मा विचरण करती हैं. ऐसे में भूतों की वेशभूषा में पार्टी करने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है.

Last Updated : Oct 16, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details