मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए चोर बना पति, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा - mp indore update

Man became thief for wife : पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. वहीं पत्नी रोजाना अलग-अलग तरह की डिमांड करती थी.

Man became thief for wife
पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए चोर बना पति

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:58 PM IST

पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए चोर बना पति

इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के शोरूम में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने चोर से जुड़ा हैरान करने वाला तथ्य ये बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति पत्नी की डिमांड करने के लिए चोर बन गया. वह आर्थिक रूप से परेशानी चल रहा था.

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में सम्राट होटल के सामने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के शोरूम में चोरी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की तो, आरोपी की पहचान क्षेत्र में ही मौजूद लोटस चाय की दुकान पर काम करने वाले शख्स के रूप में हुई. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. वहीं पत्नी रोजाना अलग-अलग तरह की डिमांड करती थी, जिससे परेशान होकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Read more -

इंदौर बनेगा बेंगलुरू: देश का दूसरा शहर जहां ग्राउंड वॉटर लेवल 560 फीट नीचे, नहीं मिलेगा पानी

साड़ी और जेवरों की डिमांड करती थी पत्नी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी आए दिन साड़ी और जेवरात की डिमांड करती थी, जिसे पूरा करने के लिए उसने चोरी की. वो पत्नी को साड़ी और जेवर दे पाता इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान जब्त कर लिया. इस मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details