इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के शोरूम में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने चोर से जुड़ा हैरान करने वाला तथ्य ये बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति पत्नी की डिमांड करने के लिए चोर बन गया. वह आर्थिक रूप से परेशानी चल रहा था.
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में सम्राट होटल के सामने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के शोरूम में चोरी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की तो, आरोपी की पहचान क्षेत्र में ही मौजूद लोटस चाय की दुकान पर काम करने वाले शख्स के रूप में हुई. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. वहीं पत्नी रोजाना अलग-अलग तरह की डिमांड करती थी, जिससे परेशान होकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.