मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बकरी चराते हुए आर्मी फायरिंग रेंज में पहुंचा बच्चा, हुआ जोरदार धमाका फिर सब खत्म - Indore bomb blast Child dies

इंदौर के महू में सेना के शूटिंग रेंज में बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. घायल को महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी फायरिंग रेंज में बम फटने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

INDORE SUITING RANGE BOMB BLAST
इंदौर आर्मी फायरिंग रेंज में बम धमाके में घायल श्रीराम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 12:52 PM IST

इंदौर।महू में सेना की हेमा बेरछा फायरिंग रेंज में एक हादसा हो गया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे बकरी चराते हुए आर्मी की फायरिंग रेंज में पहुंच गए थे. उसी दौरान एक बम फट गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल बच्चे को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बकरी चराते हुए बच्चे पहुंचे शूटिंग रेंज के अंदर

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि, 'तिंछा गांव निवासी श्रीराम (10) और विशाल (12) जंगल में बकरी चराने गए थे. बकरी चराते-चराते वह बेरछा शूटिंग रेंज तक पहुंच गए. जहां विशाल ने करीब 6 से 8 इंच लंबा शेल बम उठा लिया और बम फट गया जिससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने जैसे-तैसे गांव आकर घटना की जानकारी दी. घायल बच्चे को महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है'. विशाल के परिजनों ने आर्मी और पुलिस के डर से रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

यह भी पढ़ें:

इंदौर में 5 युवकों ने बदमाश को चाकुओं से गोदा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

इंदौर में लोन ऐप ने एक और जान ली, कर्ज लेकर भंवर में फंसा कंपनी मैनेजर, पाकिस्तान से धमकीभरे कॉल

इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

हेमा बेरछा रेंज सेना की फायरिंग रेंज है. जहां सैन्य कर्मी बम फेंकने और फायरिंग करने जैसी तमाम ट्रेनिंग लेते हैं. ट्रेनिंग के दौरान कई बार फेंके गए बम नहीं फटते और वहीं पर रह जाते हैं. फायरिंग रेंज के आस-पास के गांव वाले गोलियों से निकलने वाले तांबे और पीतल को बीनने के लिए भी फायरिंग रेंज में जाते हैं. ऐसे में कई बार फटने से रह गये बम बाद में फट जाते हैं और ग्रामीण इसका शिकार हो जाते हैं. इससे पहले भी बम फटने की घटना हो चुकी है जिसमें कई लोग घायल तो कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details