इंदौर।महू में सेना की हेमा बेरछा फायरिंग रेंज में एक हादसा हो गया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे बकरी चराते हुए आर्मी की फायरिंग रेंज में पहुंच गए थे. उसी दौरान एक बम फट गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल बच्चे को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बकरी चराते हुए बच्चे पहुंचे शूटिंग रेंज के अंदर
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि, 'तिंछा गांव निवासी श्रीराम (10) और विशाल (12) जंगल में बकरी चराने गए थे. बकरी चराते-चराते वह बेरछा शूटिंग रेंज तक पहुंच गए. जहां विशाल ने करीब 6 से 8 इंच लंबा शेल बम उठा लिया और बम फट गया जिससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने जैसे-तैसे गांव आकर घटना की जानकारी दी. घायल बच्चे को महू के मध्य भारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है'. विशाल के परिजनों ने आर्मी और पुलिस के डर से रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें: |