इंदौर: महू सैन्य छावनी में इन्फैंट्री डे पर मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया. इन्फैंट्री दिवस पर प्रत्येक वर्ष सेना की ओर से मैराथन आयोजित की जाती है. इन्फैंट्री मैराथन कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ की थीम पर आयोजित की गई. इसमें अलग-अलग श्रेणियों में हजारों की संख्या में सैन्य कर्मी और आम नागरिक शामिल हुए. आम नागरिकों को सेना की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मैराथन की दौड़ में पहली रैंक पाने वाले धावकों को भी सम्मानित किया गया.
मैराथन रनवीर 6.0 का आयोजन
इन्फैंट्री डे के अवसर पर रविवार को सेना की ओर से द इन्फैंट्री मैराथन रनवीर 6.0 का आयोजन किया गया. इस साल मैराथन में तीन श्रेणियों में सेना और सिविल के छह हजार धावकों ने दौड़ लगाई. ड्रीमलैंड चौराहे पर मौजूद गैरिसन मैदान में रविवार की सुबह 6 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. दौड़ में शामिल सभी धावकों के लिए सेना की ओर से अलग-अलग जगहों पर खास इंतजाम किए गए.