मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इन्फैंट्री डे पर दिखा सेना का जलवा, हजारों की संख्या में सैनिक हुए शामिल - INDIAN ARMY MARATHON INDORE

इंदौर में इन्फैंट्री डे के मौके 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की मैराथन में 6 हजार धावक हुए शामिल.

kargil war theme marathon
इंफैन्ट्री डे पर मैराथन का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 11:38 AM IST

इंदौर: महू सैन्य छावनी में इन्फैंट्री डे पर मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया. इन्फैंट्री दिवस पर प्रत्येक वर्ष सेना की ओर से मैराथन आयोजित की जाती है. इन्फैंट्री मैराथन कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ की थीम पर आयोजित की गई. इसमें अलग-अलग श्रेणियों में हजारों की संख्या में सैन्य कर्मी और आम नागरिक शामिल हुए. आम नागरिकों को सेना की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मैराथन की दौड़ में पहली रैंक पाने वाले धावकों को भी सम्मानित किया गया.

मैराथन रनवीर 6.0 का आयोजन

इन्फैंट्री डे के अवसर पर रविवार को सेना की ओर से द इन्फैंट्री मैराथन रनवीर 6.0 का आयोजन किया गया. इस साल मैराथन में तीन श्रेणियों में सेना और सिविल के छह हजार धावकों ने दौड़ लगाई. ड्रीमलैंड चौराहे पर मौजूद गैरिसन मैदान में रविवार की सुबह 6 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. दौड़ में शामिल सभी धावकों के लिए सेना की ओर से अलग-अलग जगहों पर खास इंतजाम किए गए.

कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ की थीम पर मैराथन (ETV Bharat)

5 किमी, 10 किमी और 15 किमी की दौड़

इन्फैंट्री मैराथन रनवीर 6.0 की दौड़ में शामिल सभी धावकों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था. 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की रेस में कुल 6 हजार धावक शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल गैरिसन मैदान को भी आर्मी बैटल फील्ड का रूप दिया गया था. मैराथन के दौरान आम लोगों को सेना से रूबरू होने के लिए हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

दौड़ने वालों के लिए खास इंतजाम

सेना की ओर से प्रत्येक वर्ष मैराथन का आयोजन किया जाता है, इसमें बड़ी संख्या में सैन्य कर्मी और आम नागरिक शामिल होते हैं. इस मौके पर सेना की कार्यशैली को जानने का आम लोगों को मौका मिलता है. मैराथन के दौरान भारतीय सेना की जवानों और सैन्य पुलिस की ओर से मैराथन मार्ग पर दवा और पानी आदि मुहैया कराया जाता है. साथ ही मैराथन दौड़ में पहली रैंक पाने वाले धावकों को सम्मानित भी किया जाता है.

Last Updated : Nov 11, 2024, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details