इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर में हजारों की तादात में ऐसे लोग भी हैं जो अवैध नल कनेक्शन के जरिए नगर निगम को चूना लगाकर मुफ्त का पानी पी रहे हैं. इंदौर नगर निगम ने अब ऐसे मुफ्तखोरों के खिलाफ एक मुफ्त वसूली अभियान चलाकर वैध करने का प्लान बनाया है. जिसके तहत 6 मार्च के बाद से नगर निगम अवैध नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई करेगा.
नल कनेक्शन को नियमित करने का फैसला
दरअसल, वित्तीय संकट से जूझ रहे इंदौर नगर निगम में अब ऐसे तमाम विकल्पों पर विचार किया जा रहा है जिनके जरिए निगम का खाली खजाना भरा जा सके. इस दिशा में महापौर परिषद ने अब ऐसे नल कनेक्शन को नियमित करने का फैसला किया है जो अब तक अवैध रूप से चल रहे थे. इन अवैध नल कनेक्शन वाले शहर वासियों को एक माह के दरमियान नल कनेक्शन की बकाया राशि एक मुफ्त जमा करने का मौका दिया गया है. खास बात यह है कि नगर निगम द्वारा इसमें भी 50 फीसदी राशि की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं 1 फरवरी से 29 फरवरी तक शहर के सभी जोनल कार्यालय में शिविर लगाकर अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की कार्यवाही भी जारी है.