इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक शराब कारोबारी को अवैध शराब बेचने वाले की शिकायत करना भारी पड़ गया. इस मामले में उप सरपंच ने फोन कर शराब कारोबारी को शिकायत करने पर परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली. वहीं, अब शराब कारोबारी ने पूरे मामले में इंदौर पुलिस सहित आबकारी विभाग को उप सरपंच के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.
अवैध तरीके से बेची जा रही शराब
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहासा गांव में शराब कारोबारी सुभाष पाठक की एक सरकारी शराब की दुकान है. लेकिन, उस शराब की दुकान के आसपास उप सरपंच ऋषि राठौर और उनके जमाई यशवंत पवार और ईश्वर पवार के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. इस पूरे मामले की शिकायत शराब कारोबारी सुभाष पाठक ने आबकारी विभाग सहित पुलिस से की तो पुलिस ने उप सरपंच के जमाई यशवंत पवार और ईश्वर पवार के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर ली और उनके ऊपर करवाई कर दी. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब उप सरपंच तक पहुंची तो उन्होंने फोन लगाकर शराब कारोबारी सुभाष पाठक को धमकी दी. शराब कारोबारी ने बताया कि उप सरपंच ने उनसे कहा कि "यदि आगे इस तरह की कोई शिकायत की तो इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."
Read More |