मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब कारोबारी को अवैध शराब बेचने की शिकायत करना पड़ा भारी, मिल रहा है ऐसी धमकी - threatened liquor businessman - THREATENED LIQUOR BUSINESSMAN

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहासा गांव में सरकारी शराब की दुकान के आस-पास उप सरपंच ऋषि राठौर के जमाई के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. शराब कारोबारी ने जब इसकी शिकायत आबकारी अधिकारी व पुलिस से की तो नाराज उप सरपंच ने शराब करोबारी को परिणाम भुगतने की धमकी दी.

THREATENED LIQUOR BUSINESSMAN
उप सरपंच ने कारोबारी को दी धमकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 8:03 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक शराब कारोबारी को अवैध शराब बेचने वाले की शिकायत करना भारी पड़ गया. इस मामले में उप सरपंच ने फोन कर शराब कारोबारी को शिकायत करने पर परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली. वहीं, अब शराब कारोबारी ने पूरे मामले में इंदौर पुलिस सहित आबकारी विभाग को उप सरपंच के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.

अवैध तरीके से बेची जा रही शराब

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहासा गांव में शराब कारोबारी सुभाष पाठक की एक सरकारी शराब की दुकान है. लेकिन, उस शराब की दुकान के आसपास उप सरपंच ऋषि राठौर और उनके जमाई यशवंत पवार और ईश्वर पवार के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. इस पूरे मामले की शिकायत शराब कारोबारी सुभाष पाठक ने आबकारी विभाग सहित पुलिस से की तो पुलिस ने उप सरपंच के जमाई यशवंत पवार और ईश्वर पवार के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर ली और उनके ऊपर करवाई कर दी. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब उप सरपंच तक पहुंची तो उन्होंने फोन लगाकर शराब कारोबारी सुभाष पाठक को धमकी दी. शराब कारोबारी ने बताया कि उप सरपंच ने उनसे कहा कि "यदि आगे इस तरह की कोई शिकायत की तो इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."

Read More

इंदौर के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 कर्मचारी झुलसे, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार

उप सरपंच लगातार कर रहा पैसों की डिमांड

शराब कारोबारी का कहना है कि उप सरपंच ऋषि राठौर अप्रैल महीने में लगातार अवैध तरीके से पैसों की डिमांड भी करता है और नहीं देने पर कांग्रेस की सरकार आने पर सबक सिखाने की धमकी भी देता है. साथ ही शराब कारोबारी ने बताया कि पिछले तीन सालों से उप सरपंच शराब की दुकान से फ्री में अलग अलग ब्रांड की शराब ले रहे हैं और डरा धमका कर लाखों रूपये भी ले चुके हैं. जब पैसे देने से मना किया तो वह शराब की दुकान को बन्द करवाने की धमकी देने लगे, फिलहाल उप सरपंच की प्रताड़नाओं से तंग आकर शराब कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत आबकारी अधिकारियों के साथ पुलिस को भी की है. वहीं, अब पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही उप सरपंच सहित अन्य लोगों पर ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details