मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लास्टिंग के चलते ग्रामीणों के घरों में हुआ नुकसान, बाल बाल बचे लोग, इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण रुका - Ichhapur Highway People Protest - ICHHAPUR HIGHWAY PEOPLE PROTEST

इंदौर इच्छापुर हाईवे का निर्माण इन दिनों महू क्षेत्र में चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए निर्मण कंपनी पर लापरवाही पूर्वक ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया है.

ICHHAPUR HIGHWAY PEOPLE PROTEST
ग्रामीणों ने इस वजह से रोका इंदौर-इच्छापुर हाईवे का निर्माण कार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 12:00 PM IST

इंदौर: इच्छापुर हाईवे का निर्माण कार्य लगातार जारी है. निर्माण कंपनी के द्वारा महू के सिमरोल के समीप सड़क और टनल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. कंपनी के द्वारा यहां पत्थरों को फोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान हुए मिसफायर के चलते एक मकान में नुकसान हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विरोध करते हुए निर्माण कार्य भी रोक दिया. वहीं कंपनी ने ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

इंदौर इच्छापुर हाईवे के निर्माण का कार्य हैदराबाद की एक कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों भी ब्लास्टिंग के कारण कई मकानों में क्षति हुई थी. शुक्रवार दोपहर को ब्लास्टिंग से निकले बड़े-बड़े पत्थर मकानों पर आ गिरे. हालांकि गनीमत रही कि कोई ग्रामीण घायल नहीं हुआ है. कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग के कारण यहां बने मकानों में भी दरारें सामने आई हैं. पत्थरों के मकान पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और काम रुकवा दिया.

ये भी पढ़ें:

छतरपुर मुआवजे की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे किसान, कलेक्ट्रेट के सामने लगाया टेंट, प्रशासन ने उखड़वाया

कमिश्नर साहब को दिखाई चूड़ियां तो फौरन हुआ एक्शन, रतलाम के तबेलों को रौंदेगा बुलडोजर

कंपनी ने ग्रामीणों पर लगाया मारपीट करने का आरोप

इस मामले की सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी. हालांकि, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी ब्लास्टिंग के कारण मकान में क्षति हुई थी. इसे प्रशासन के द्वारा सही कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं सड़क निर्माण कंपनी के डीजीएम नागेश्वर राव का कहना है कि ''उनके द्वारा की गई ब्लास्टिंग में आज मिसफायर हुआ था, जिसके कारण यह स्थिति बनी है. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया और कंपनी के लोगों से मारपीट भी की गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details