मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पत्नी को बालकनी से फेंकने की कोशिश - indore husband attack wife

Indore husband attack wife : इंदौर में एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी पर जानलेवा हमला किया. बालकनी में उस पर ईंट से दनादन वार किए. मारपीट में उसका साथ दूसरी पत्नी के साथ परिवार के अन्य लोग करते रहे. पति सहित 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Indore husband attack wife
इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 3:33 PM IST

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला

इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. वह बॉलकनी में चीखती रही. इस दौरान पति उसे ईंट से पीटता रहा. इस जालिम पति का साथ उसकी दूसरी पत्नी, मां व बहन देती रही. पति ने उसे बॉलकनी से फेंकने का प्रयास किया. दिल दहला देने वाली इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसने भी इस घटना का वीडियो देखा, वह अंदर तक दहल गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपी पति सहित 4 आरोपियों को जेल भेजा

पुलिस के अनुसार नरवर में रहने वाली महिला पर पर उसके पति जितेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी गायत्री, मां बसंती बाई और बहन पायल के साथ मिलकर हमला किया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति जितेंद्र अपनी पत्नी को बालकनी से नीचे फेंकने का प्रयास कर रहा है. जब वह उसे नीचे नहीं फेक पाया तो ईंट से उसके सिर पर दनादन वार किए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और घायल महिला की शिकायत पर पति जितेंद्र, उसकी दूसरी पत्नी गायत्री, मां बसंती बाई और बहन पायल के खिलाफ जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

खरगोन में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली

मुरैना में दिनदहाड़े लूट से सनसनी, बदमाशों की फायरिंग से युवक घायल

घायल पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती

घायल पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान पति जितेंद्र घर में घुसा और चाकू से हमला किया. वह जैसे तैसे बचकर बालकनी में आई तो वहां से फेंकने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी अपने पति से घर खर्च के रुपए मांगती थी. इसको लेकर वहां लगातार फोन लगा रही थी. इससे पति बौखला गया. पति ने दूसरी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों की मदद से उसके साथ बेरहमी से पिटाई की. बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज के मुताबिक आरोपियों को जेल दिया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details