मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर हाईकोर्ट ने जज से लूट के आरोपी को दी जमानत, जानिए- CCTV फुटेज कैसे बना बड़ा आधार - MP High Court - MP HIGH COURT

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने जज के साथ लूट करने के आरोपी को जमानत दे दी. हाईकोर्ट ने पाया कि सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी लूट जैसी गतिविधि नहीं दिखाई दे रही. फुटेज में वाहन से कट मारने के बाद विवाद ही दिखा.

MP High Court
इंदौर हाईकोर्ट ने जज से लूट करने के आरोपी को दी जमानत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:25 AM IST

इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक माह पहले एक जज ने लूट से संबंधित प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने एक युवक के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा था. एक माह बाद लूट के आरोपी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने जमानत दे दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने कई ऐसे सबूत रखे, जो जमानत के आधार के पर्याप्त माने गए.

जिला अदालत के जज ने कराया था केस

इंदौर की जिला अदालत में पदस्थ न्यायाधीश मोहित रघुवंशी ने कार चालक शैलेंद्र नागर के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने न्यायाधीश की शिकायत पर शैलेंद्र नागर के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और जेल पहुंचा दिया. आरोपी शैलेंद्र नागर ने इंदौर की जिला कोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद आरोपी शैलेंद्र नागर ने अपने अधिवक्ता मनीष यादव और करण बैरागी के माध्यम से जमानत याचिका इंदौर हाई कोर्ट में लगाई.

ALSO READ:

राज्य मंत्री गौतम टटवाल को इंदौर हाईकोर्ट से राहत, लेकिन जाति प्रमाण पत्र का 'भूत' पीछे लगा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर एफआईआर के आदेश, सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली जमानत

आरोपी के वकील ने हाई कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज पेश किए. हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुबोध अभ्यंकर ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि गाड़ी को कट मारने के चलते न्यायाधीश और कार चालक शैलेंद्र नागर के बीच विवाद हुआ था, जोकि मारपीट से संबंधित था. सीसीटीवी फुटेज में कहीं पर भी लूट जैसी घटना नजर नहीं आई. ये घटना आरोपी शैलेंद्र नागर की दुकान के सामने घटित हुई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हाई कोर्ट ने आरोपी शैलेंद्र नागर को जमानत दे दी. इस मामले में एक बार फिर इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details