इंदौर: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम बुधवार देर रात जारी किया गया, जिसमें एक बार फिर रितेश ईनाणी इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. बुधवार को विभन्न पदों के लिए शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई, जिसके बाद देर रात परिणाम घोषित किए गए. परिणाम घोषित होते ही कोर्ट परिसर में जमकर आतिशबाजी हुई और विजेताओं का फूल माला से स्वागत किया गया.
रितेश ईनाणी फिर बने इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, देर रात आए नतीजे - INDORE BAR ASSOCIATION ELECTION
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. 2 हजार से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 6 hours ago
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 2 हजार से अधिक मतदाताओं ने विभिन्न पदों के लिए वोट किया. करीब 5 बजे तक वोटिंग हुई, जिसके बाद काउंटिंग शुरू की गई. काउंटिंग शुरू होते ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रितेश इनाणी और एचए मेहता में कांटे की टक्कर रही. लेकिन देर रात परिणाम आया जिसमें रितेश ईनाणी एक बार फिर जीत दर्ज कर अध्यक्ष चुने गए.
- मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर
- भीख देना पड़ेगा भारी, 1 जनवरी से होगी FIR, भिखारी मुक्त शहर बनाने इंदौर कलेक्टर का फरमान
बार एसोसिशन के चुनाव पर थी सबकी नजर
अध्यक्ष पद के साथ ही यहां विभिन्न पदों के लिए भी चुनाव के जरिए सदस्य चुने गए, जिसमें प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव ,शुभम नरवर और अनमोल कुशवाहा निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि शहर में हाईकोर्ट के इस चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इंदौर के कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही बुद्धिजीवियों की भी इस पर नजर रहती है. इस बार हाईकोर्ट परिसर में वकीलों की केबिन व्यवस्था और पार्किंग सहित कई मुद्दे थे, जिन पर चुनाव लड़े गए.