मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के काले कारनामे, दोस्तों को बुलाकर पीती थी शराब, छात्राओं के साथ... - Indore Girls Hostel Case - INDORE GIRLS HOSTEL CASE

इंदौर के महू स्थित गर्ल्स हॉस्टल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. वार्डन अपने पुरुष दोस्तों को हॉस्टल बुलाती थी, जहां वे छात्राओं के साथ गलत हरकत करते थे और हॉस्टल में बैठकर शराब पीते थे. कलेक्टर ने वार्डन को सस्पेंड कर दिया है.

INDORE GIRLS HOSTEL CASE
गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के काले कारनामों का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 10:07 PM IST

इंदौर।जिले के चोरल में आदिवासी कन्या हॉस्टल में कोई और नहीं बल्कि खुद वार्डन द्वारा जिस्मफरोशी के खेल को अंजाम दिया जा रहा था. स्थिति यह थी कि हॉस्टल से छात्राएं वार्डन के इशारे पर बाहर जाती थीं. वहीं जब चाहे तब बाहरी पुरुष आकर गर्ल्स हॉस्टल में न केवल शराब खोरी करते थे, बल्कि छात्रों के साथ दुर्व्यवहार भी करते थे. दो छात्रों की शिकायत के बाद यह मामला उजागर हुआ. सनसनीखेज मामले में इंदौर जिला प्रशासन ने हॉस्टल की वार्डन शिल्पा गोड़ को सस्पेंड कर दिया है.

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के काले कारनामों का खुलासा (ETV Bharat)

छात्रावास में वार्डन के काले कारनामे

दरअसल, महू शहर से 30 किलोमीटर दूर सुदूर अंचल चोरल के आदिवासी कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं द्वारा महू प्रशासन को शिकायत की गई थी कि हॉस्टल वार्डन द्वारा रात में गर्ल्स हॉस्टल में बाहरी पुरुषों को प्रवेश दिया जाता था. बाहरी पुरुषों द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में ही शराब खोरी की जाती थी. इतना ही नहीं इन पुरुषों द्वारा हॉस्टल की आदिवासी बच्चियों को बिना अनुमति के बाहर ले जाया जाता है. साथ ही बाहर से आने वाले अन्य लोगों के कपड़े भी हॉस्टल वार्डन द्वारा हॉस्टल की छात्राओं से धुलवाए जाते हैं.

वार्डन को किया गया सस्पेंड

इस चौंकाने वाली शिकायत के बाद जांच के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीम महू और आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम को हॉस्टल भेजा गया था. जिसमें जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई. लिहाजा पोस्ट वार्डन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में पता यह भी चला है कि एक अन्य पुरुष के साथ भी पोस्ट वार्डन शिल्पा गोड़ के संबंध रहे हैं. जिसे लेकर बीते दिनों एक विवाद भी हुआ था. जिसकी सिमरोल थाने पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इधर इस मामले के उजागर होते ही जहां कलेक्टर ने एक आठ सदस्य दल का गठन किया.

यहां पढ़ें...

श...मैडम जी सो रही हैं, शहडोल के सरकारी स्कूलों की पोल खोलता वीडियो

गुना में शादी से पहले दुल्हन हुई विधवा, कलेक्टर ऑफिस में महिलाओं ने उतार दिया तन से एक एक कपड़ा

पूर्व मंत्री बोलीं- सीएम से कराएंगी अवगत

अनुविभागीय अधिकारी महू चरणजीत सिंह हुड्डा के अनुसार 'बीते दिनों आदिवासी कन्या छात्रावास चोरल की जांच की गई थी. जिसमें कई तरह की अनियमिताएं सामने आई थी. जिसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर इंदौर का भेजी गई थी. रिपोर्ट के आधार पर कन्या छात्रावास की वार्डन शिल्पा गोड़ को सस्पेंड कर दिया गया है.' वहीं महू की विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने इस पूरे मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही वार्ड को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगी. जिससे कि इस तरह के अक्षम में अपराध की पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details