इंदौर : फिल्म पुष्पा में जिस तरह से चंदन को ट्रक में छुपाकर ले जाया जाता है ठीक उसी तरह की तस्करी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे से भरा हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश जा रहा है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान टीम को यह सूचना मिली कि लखनादौन ललितपुर होते हुए ट्रक अयोध्या की ओर निकला है.
मछली के चारे के बीच भरा था गांजा
सूचना के आधार पर सागर के पास नेशनल हाईवे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक को रोका और जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसमें प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कोई नशीली सामग्री नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने जब मछली के चारे की बोरियों खंगालीं तो उनके बीच भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ पाया गया. पुलिस ने तकरीबन 170 किलो गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.