इंदौर।इंदौर में बीते एक माह से रूसी नागरिक ने लसूड़िया पुलिस थाने के साथ ही कई पुलिस अफसरों से मारपीट की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रूसी नागरिक ने मंगलवार को डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा को आपबीती सुनाई. डीपीसी के आदेश पर लसूड़िया पुलिस थाना पुलिस सक्रिय हुई और केस दर्ज किया गया. अब पुलिस मारपीट व धोखाधड़ी के मामले की जांच करने में जुट गई है.
निजी कंपनी के कर्मचारियों ने डीसीपी को सुनाई आपबीती
मामले के अनुसार लसूडिया क्षेत्र में संचालित एक निजी कंपनी के कर्मचारी मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित कंपनी के संचालक द्वारा उन्हें बंधक बनाकर रखा जाता है. उनका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है. काम नहीं करने पर उन्हें धमकियां भी दी जाती है. कर्मचारियों ने शिकायत संबंधी ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कार्यालय को सौंपा. इसके बाद डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने तुरंत कार्रवाई करने के लिए लसुड़िया थाना प्रभारी को आदेश दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |