इंदौर: तुकोगंज थाना क्षेत्र में पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर निगम कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में निगम कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की है. कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी. वहीं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ निगम कर्मचारी को धमकाने और गाली-गलौच करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
पार्षद ने निगम कर्मचारी को भर भरकर दी गालियां, पुलिस के हाथ लगी वॉइस रिकॉर्डिंग - FIR AGAINST INDORE PARSHAD
पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ गाली-गलौच करने को लेकर मामला दर्ज. इंदौर नगर निगम के कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
इस मामले को लेकर सीएसआई हर्षित वर्मा ने कहा, "पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने जेसीबी और डंपर मांगने को लेकर फोन किया था. इस दौरान उनके द्वारा अभद्र व्यवहार की गई और गाली गलौच किया गया. इसी के साथ देख लेने की धमकी भी दी गई. जिसके कारण सभी जोन के सीएसआई मिलकर थाने पहुंचे हैं और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को फोन रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है. वहीं, इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर से भी की गई है."
- 'गरीबों की रोजी-रोटी छीन रहा नगर निगम', रेहड़ी-पटरी वालों के समर्थन में कांग्रेस का बयान
- मुरैना में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानों और गुमटियों को मिट्टी में मिलाया
'कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे हड़ताल'
हर्षित वर्मा ने कहा, " यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी काम बंद कर हड़ताल करेंगे.'' वहीं, इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, '' तुकोगंज के स्थानीय पार्षद ने निगम कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया. फोन पर गाली-गलौच की थी. इसकी फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास आई थी. थाने ने तत्काल उस पर कार्रवाई की है, एफआईआर दर्ज कर ली गई है."