इंदौर। नगर निगम में हुए 120 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ 8 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है. दरअसल सोमवार और मंगलवार को ईडी के सर्च ऑपरेशन में टीम ने शहर की अलग-अलग 20 लोकेशन पर सर्च अभियान चलाया था. जिसमें टीम को इस घोटाले से जुड़े कई बेनामी खातों के अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट, म्युचुअल फंड और इक्विटी समेत तरह-तरह के निवेश का भी पता चला है.
20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकद राशि भी बरामद की है. 2 दिन चली कार्रवाई के बाद ईडी ने सोशल मीडिया पर इस मामले में की गई कार्रवाई को सार्वजनिक किया है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में 20 अलग-अलग स्थान पर सर्च अभियान चलाया था. जिसमें नगर निगम के ऑडिट और लेखा विभाग से संबंधित कर्मचारियों के घर एवं उनके अलग-अलग ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया. बीते 2 दिनों में इस अभियान के तहत टीम ने अशोक कॉलोनी, सकीना अपार्टमेंट, मदीना नगर, आशीष नगर, सुखदेव नगर, सुखलिया, अंबिकापुरी आदि ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद नगदी समेत 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: |