इंदौर।नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुलासा किया है "मध्य प्रदेश में नशाखोरी का कारोबार राजस्थान के प्रतापगढ़ से ऑपरेट हो रहा है." उन्होंने कहा "मेरे पास तो कौन-कौन सप्लायर हैं, इसकी भी डिटेल मौजूद है." उन्होंने इंदौर में 4 फ्लाईओवर के शुभारंभ अवसर पर इस मामले को उठाते हुए अब मुख्यमंत्री मोहन यादव से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने भी नशाखोरी के खिलाफ अधिकारियों को फ्री हैंड देने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि अब राज्य में नशाखोरी और नशा बेचने वालों के खिलाफ जल्द ही बड़ा अभियान चल सकता है.
पूरे इंदौर शहर में फैला है ड्रग्स तस्करों का जाल
दरअसल, इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशाखोरी और ड्रग्स की सप्लाई के मामलों के चलते विजयवर्गीय ने बीते दिनों इंदौर पुलिस को निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने इंदौर की एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में नशाखोरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की. इंदौर में अन्य स्थानों पर भी बढ़ती नशाखोरी की स्थिति चिंताजनक है तो एक बार फिर विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से नशाखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है. इंदौर में उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अपने संबोधन के दौरान कहा "नशाखोरी के खिलाफ आपके निर्देश पर जो कार्रवाई हुई उस पर हमें संतोष है लेकिन संतुष्टि नहीं है. इसका कारण यह है कि हम चोर को तो पकड़ रहे हैं लेकिन चोर की मां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं."
राजस्थान के प्रतापगढ़ से ड्रग्स की सप्लाई
विजयवर्गीय ने कहा "मैं खुले मंच से कह रहा हूं. मुख्यमंत्री जी यह सब ड्रग्स वगैरह राजस्थान के प्रतापगढ़ से सप्लाई हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को राजस्थान की पुलिस से संपर्क करना पड़ेगा और आपके निर्देश पर भोपाल के अधिकारियों को पहल करनी होगी. मुझे तो ड्रग्स कारोबारियों के नाम भी पता हैं. ये भी पता है कि कि इस धंधे में कौन-कौन लोग हैं. यदि आपने ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के अंदर नहीं डाला तो ये लोग हमारे मध्य प्रदेश की तरुणाई को बर्बाद कर देंगे."