इंदौर: मध्य प्रदेश का मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को एक नई सौगात मिली है. शहर में डबल डेकर बस का सोमवार को ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया. कैलाश विजयवर्गीय ने बस की पूजा कर उसको रवाना किया. इस नई डबल डेकर बस का ट्रायल रन शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर किया गया, जिसमें यातायात व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. फिलहाल इसे अभी एक माह के ट्रायल पर चलाया जा रहा है. सफल होने पर 4 और इसी प्रकार की बसे मंगाई जायेंगी.
ऐसी है डबल डेकर बस
मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची यह डबल डेकर बस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इसके संचालन से शहर के पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बस 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची है. बस में एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं, जिसमें 36 ऊपर और नीचे 29 यात्री बैठ पाएंगे. बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है. शुरुआत में डबल डेकर बस से शहर के टूरिस्ट प्लेस की यात्रा कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: |