मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबल डेकर बस में सवार कैलाश विजयवर्गीय, बोले-महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस - INDORE DOUBLE DECKER BUS TRIAL

इंदौर में डबल डेकर बस का ट्रायल सफल रहा. एक महीने के ट्रायल के बाद बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी.

INDORE DOUBLE DECKER BUS TRIAL
कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा कर बस को किया रवाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 10:44 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश का मुंबई कहे जाने वाले इंदौर को एक नई सौगात मिली है. शहर में डबल डेकर बस का सोमवार को ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया. कैलाश विजयवर्गीय ने बस की पूजा कर उसको रवाना किया. इस नई डबल डेकर बस का ट्रायल रन शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर किया गया, जिसमें यातायात व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. फिलहाल इसे अभी एक माह के ट्रायल पर चलाया जा रहा है. सफल होने पर 4 और इसी प्रकार की बसे मंगाई जायेंगी.

ऐसी है डबल डेकर बस

मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची यह डबल डेकर बस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इसके संचालन से शहर के पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बस 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची है. बस में एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं, जिसमें 36 ऊपर और नीचे 29 यात्री बैठ पाएंगे. बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है. शुरुआत में डबल डेकर बस से शहर के टूरिस्ट प्लेस की यात्रा कराई जाएगी.

डबल डेकर बस का सफलातपुर्वक ट्रायल किया गया (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

इंदौर पहुंचीं करोड़ों कीमत वाली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी

मध्य प्रदेश का ये शहर बनने जा रहा फ्लाईओवर सिटी, अब सरपट दौड़ते नजर आएंगे वाहन

महिलाओं के लिए शुरू की जाएगी पिंक बस

फिलहाल यह बस अभी यात्रियों के लिए नहीं होगी. एक बार ट्रायल रन पूरा होने के बाद बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी. महिलाओं के लिए एक बस अलग से चलाई जाएगी, जिसका नाम पिंक बस होगा. एआईसीटीएसएल के मुताबिक प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में 1 बस इंदौर आई है. आगे ऐसी 10 और बस आऐंगी. 30 दिनों के ट्रायल के बाद बस को आम लोगों के लिए लिए शुरू कर दिया जाएगा. अब तक बस का किराया तय नहीं हुआ है. एआईसीटीएसएल की ओर से जल्द ही रूट की जानकारी भी दी जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details