इंदौर : शहर के बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता को ससुराल वालों ने हद से बाहर प्रताड़नाएं दी. बीते 5 साल से ससुराल वालों की ज्यादतियों से तंग आकर महिला ने इंदौर की जिला अदालत में याचिका लगाई. कोर्ट ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. याचिका में महिला ने बताया "ससुराल वाले उसके चरित्र को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. महिला ने बेटी के जन्म दिया तो उसका डीएनए टेस्ट कराने पर जोर दे रहे है."
ससुराल में महिला पर दिल दहलाने वाले जुल्मोसितम, इंदौर कोर्ट में सुनाई दास्तां - ATROCITIES ON INDORE MARRIED WOMAN
इंदौर जिला अदालत ने एक महिला को सहारा देते हुए उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 20, 2025, 4:13 PM IST
मामले के अनुसार महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक मामला ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन इसके बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर पति सहित परिवार के अन्य लोग परेशान करने लगे. दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी करने लगे. इसी दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई. पति, सास, ससुर से लगातार विवाद के चलते उसका मिसकैरेज हो गया, उसके बाद कुछ दिनों बाद जब महिला फिर प्रेग्नेंट हुई तो उसकी सास सहित पति ने किसी तरह की कोई जांच नहीं करवाई.
- दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं, जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय
- दहेज केस में रिश्तेदारों पर नहीं होगी FIR, संबंधियों के अरेस्ट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया आदेश
पति के साथ ही सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर के आदेश
महिला का ऑपरेशन होने के बाद बच्ची मृत मिली. इसके बाद पति और सास ने महिला के के चरित्र पर शंका व्यक्त करते हुए अनाप-शनाप आरोप लगाए. साथ ही मृत हुई बच्ची का डीएनए टेस्ट को लेकर भी ताना मारा. सास ने ताना मारा कि वंश चलाने के लिए बेटे की जरूरत है. इसके बाद पीड़िता अपने मायके आ गई. फिर पति सास-ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की. एडवोकेट कृष्णकुमार कुन्हरे ने इस मामले में जिरह की. इसके बाद कोर्ट ने पति, सास-ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए.