मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV इंदौर पेपर लीक मामला, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच - Indore DAVV Paper Leak Scandal - INDORE DAVV PAPER LEAK SCANDAL

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की चर्चा इस बार एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के पेपर लीक होने को लेकर है. लगातार दो पेपर लीक हुए और एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. इसके बाद अब इस पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी.

SCANDAL MBA FIRST SEM EXAM PAPER
एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के पेपर लीक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 5:41 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में लगातार दो पेपर आउट होने का मामला तूल पकड़ लिया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर दबाव बढ़ने पर अब इस मामले की जांच रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी. बता दें कि एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के क्वांटिटेटिव टेक्निक का पेपर सोमवार को और फिर मंगलवार को अकाउंट्स का पेपर लीक हुआ था. दोनों पेपर निरस्त कर दिए गए हैं.

पेपर लीक मामले की रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी जांच (ETV Bharat)

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी जांच

25 मई को एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर का क्वांटिटेटिव टेक्निक और 28 मई को अकाउंट्स का प्रश्नपत्र आउट हुआ. इसे लेकर डीएवीवी ने बड़ा निर्णय लेते हुए दोनों प्रश्न पत्रों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा डीएवीवी ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाने का निर्णय लिया है जो पेपर लीक मामले की जांच करेगी. डीएवीवी ने यह भी निर्णय लिया है कि जांच कमेटी सभी बिंदुओं को लेकर जांच आगे बढ़ाएगी. इसमें सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर से लेकर डीएवीवी के गोपनीय विभाग के अधिकारियों पर लगे आरोपों की भी जांच की जाएगी. कुलपति प्रो रेणु जैन ने कहा कि डीएवीवी द्वारा क्राइम ब्रांच में भी पेपर लीक मामले की शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो सकता", छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत

DAVV Paper Leak Case: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, इस महाविद्यालय पर भी होगी कार्रवाई

दो पेपर लीक होने पर एबीवीपी ने किया था हंगामा

एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के क्वांटिटेटिव टेक्निक और अकाउंट्स के पेपर लीक होने के बाद छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले दिनों लगातार दो दिन डीएवीवी में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के अलावा संगठन ने गोपनीय विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे मामले की भी जांच की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details