इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है. दीक्षांत समारोह का यह कार्यक्रम तय कार्यक्रम से एक दिन पूर्व होगा. अब राष्ट्रपति 19 की बजाए 18 सितंबर को डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम में बदलाव की सूचना राष्ट्रपति भवन द्वारा वर्तमान में मौखिक तौर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गई है.
राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम बदलाव की सूचना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 सितंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दरअसल, राष्ट्रपति कार्यालय से दीक्षांत समारोह को 19 की बजाए 18 सितंबर को करने को कहा गया है. इसकी मौखिक जानकारी डीएवीवी को मिल गई है. आधिकारिक लेटर मिलने के बाद डीएवीवी कार्यक्रम का नया नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस बदलाव के मद्देनजर डीएवीवी ने सभी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं शानिवार को डीएवीवी के स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फोर कास्टिंग के एचओडी डॉ. विजय बाबू गुप्ता के स्वाइन फ्लू के कारण निधन से विश्वविद्यालय का पूरा तक्षशिला कैंपस स्वास्थ्य महकमे के रडार पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: |