इंदौर: राज्य साइबर सेल के एसपी के नाम की सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. उस आईडी से एक पोस्ट की गई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आईडी में बाकायदा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो भी लगाई गई है. हालांकि, अभी तक एसपी के द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.
फर्जी आईडी से शेयर की गई रील
राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह का फोटो डालकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. साथ ही आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाने के बाद एक रील भी शेयर की है जिसमें लिखा है, '' बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूलकर भी मत करना.'' फिलहाल इस पोस्ट के कई मतलब निकले जा रहे हैं. बता दें कि इंदौर राज्य साइबर सेल लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है और जनता को ऑनलाइन ठगी की वारदातों के प्रति सजग रखने को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रहा है.