मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"बाप से अय्याशी, हमसे बदमाशी", साइबर एसपी से गजब छेड़छाड़, फेक ID से शेयर हो रही रील - Cyber ​​Cell SP Fake Facebook ID

राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो लगाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस आईडी से शेयर किया गया एक पोस्ट खबरों में बना हुआ है.

SP JITENDRA SINGH FAKE ID REEL
साइबर सेल के एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 3:39 PM IST

इंदौर: राज्य साइबर सेल के एसपी के नाम की सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. उस आईडी से एक पोस्ट की गई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आईडी में बाकायदा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो भी लगाई गई है. हालांकि, अभी तक एसपी के द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.

फर्जी आईडी से शेयर की गई रील

राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह का फोटो डालकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. साथ ही आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाने के बाद एक रील भी शेयर की है जिसमें लिखा है, '' बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूलकर भी मत करना.'' फिलहाल इस पोस्ट के कई मतलब निकले जा रहे हैं. बता दें कि इंदौर राज्य साइबर सेल लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है और जनता को ऑनलाइन ठगी की वारदातों के प्रति सजग रखने को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रहा है.

साइबर सेल एसपी की फर्जी आईडी (Etv Bharat)

'फर्जी' वेब सीरीज का असली खेल, 8वीं फेल लड़के छापने लगे नकली नोट, पुलिस के छूटे पसीने

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती

आरोपियों ने साइबर सेल को दी चुनौती?

अब जिस तरह से आरोपियों ने राज्य साइबर सेल के एसपी की फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई है, उसे कुछ लोग साइबर सेल के लिए चुनौती जैसा देख रहे हैं. वहीं जब इस मामले में राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होने पत्रकारों से कहा, '' आप लोगों के द्वारा मेरी फेसबुक में फर्जी आईडी का मामला संज्ञान में लाया गया है. मैं इसे दिखवाता हूं.''

Last Updated : Sep 30, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details