मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के हनुमान मंदिर में देर रात बदमाशों का हमला, नगदी लूटी, महंत घायल - Indore temple Robbery

इंदौर के आसपास के मंदिर और आश्रम डकैतों के निशाने पर हैं. एक सप्ताह के अंदर लुटेरों ने एक और मंदिर में रात को हमला बोला. बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को बांधकर मारपीट की और मंदिर में रखी सारी नगदी लूट ली.

Indore temple Robbery
इंदौर के हनुमान मंदिर में देर रात बदमाशों का हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:32 AM IST

इंदौर।इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मंदिर को लुटेरों ने निशाना बनाया. सांवेर रोड पर ग्राम नागपुर में हनुमान आश्रम मंदिर में रहने वाले महंत अमित गिरी और उनके सेवक जितेन के साथ डकैतों ने मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया. महंत ने पुलिस को जानकारी दी कि रात करीब 2 बजे सेवक जितेंद्र ने घबराहट होने की बात कही. इस दौरान महंत ने दरवाजा खोला तो एक युवक सामने दिखा. उसने चेहरे पर नकाब डाल रखा था. इसी दौरान उसने लोहे की टमी उनके सिर पर मारी और कान की सोने की बालियां खींच ली.

ग्रामीणों ने मंदिर पहुंचकर की मदद

इसके बाद डकैतों के दो साथी अंदर घुस गए. इसके बाद तीनों ने मिलकर हाथ-पैर बांध दिए. इस दौरान लोहे के औजार से दानपेटी का लॉक तोड़ दिया, जिसमें तकरीबन 18 हजार रुपए रखे थे. सेवक जितेंद्र ने महंत के हाथ-पैर खोल और फिर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद था. इसके बाद महंत ने इसकी जानकारी ग्रामीण सोहन को दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजे खोलकर महंत और उनके सेवक को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे

भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर

3 दिन पहले वैष्णो धाम आश्रम में डकैती

बता दें कि 3 दिन पहले ही बाणगंगा क्षेत्र में वैष्णो धाम आश्रम पर भी बदमाशों ने डकैती डालकर महंत और सेवक पर हमला किया था. डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. बदमाशों ने 3 दिन बाद ही क्षेत्र में एक और लूट कर डाली. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details