इंदौर।इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे के साथ में एक व्यक्ति ने मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. गंगा कॉलोनी में रहने वाला 10 साल के बच्चा एक कोचिंग क्लास में कंप्यूटर सीखने जाता था. रोजाना की तरह जब उसकी मां उसे कोचिंग सेंटर पर लेकर पहुंची तो वहां पर एक मोहम्मद नामक व्यक्ति ताला खोल रहा था. इस दौरान कोचिंग क्लास पर पहुंचे बच्चों ने जब उनसे पहली बार यहां पर देखने की बात कही तो वह नाराज हो गया और उसने बच्चे का गला दबाकर मार कर सिरपुर तालाब में टुकड़े कर फेंकने की धमकी दी. थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हैंड ग्रेनेड खुले मैदान में
इंदौर शहर के आसपास आर्मी से जुड़ी तमाम गतिविधियां संचालित की जाती हैं. फायरिंग प्रशिक्षण से लेकर अन्य गतिविधियां के चलते खुले मैदाने में आए दिन गोली की खोल और जिंदा कारतूस बरामद पुलिस द्वारा किए जाते हैं. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के आरआर कैंट के नजदीक एक खाली मैदान में हाथों से फेंकने वाला एक बम जब्त किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक रूप से बम पर लिखकर मिला कि वह खुला हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. सुरक्षा की दृष्टि से बीडीडीएस की टीम को भी बुलाया गया.