मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में 10 साल के बच्चे से मां के सामने मारपीट - child beaten coaching center

Indore coaching centre : इंदौर में एक कोचिंग सेंटर में 10 साल के बच्चे से एक व्यक्ति ने उसकी मां के सामने मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी.

child beaten coaching center
कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में 10 साल के बच्चे से मां के सामने मारपीट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 1:36 PM IST

इंदौर।इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे के साथ में एक व्यक्ति ने मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. गंगा कॉलोनी में रहने वाला 10 साल के बच्चा एक कोचिंग क्लास में कंप्यूटर सीखने जाता था. रोजाना की तरह जब उसकी मां उसे कोचिंग सेंटर पर लेकर पहुंची तो वहां पर एक मोहम्मद नामक व्यक्ति ताला खोल रहा था. इस दौरान कोचिंग क्लास पर पहुंचे बच्चों ने जब उनसे पहली बार यहां पर देखने की बात कही तो वह नाराज हो गया और उसने बच्चे का गला दबाकर मार कर सिरपुर तालाब में टुकड़े कर फेंकने की धमकी दी. थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हैंड ग्रेनेड खुले मैदान में

इंदौर शहर के आसपास आर्मी से जुड़ी तमाम गतिविधियां संचालित की जाती हैं. फायरिंग प्रशिक्षण से लेकर अन्य गतिविधियां के चलते खुले मैदाने में आए दिन गोली की खोल और जिंदा कारतूस बरामद पुलिस द्वारा किए जाते हैं. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के आरआर कैंट के नजदीक एक खाली मैदान में हाथों से फेंकने वाला एक बम जब्त किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक रूप से बम पर लिखकर मिला कि वह खुला हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. सुरक्षा की दृष्टि से बीडीडीएस की टीम को भी बुलाया गया.

आर्मी से संपर्क करेगी पुलिस

आर्मी और बीएसएफ के अधिकारियों से भी पत्राचार कर पुलिस जानकारी देगी. प्राथमिक रूप से क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए गए कोई भी नजर नहीं आ रहा है. अंदेशा है कि किसी कबाड़ी वाले या फिर अन्य किसी व्यक्ति के पास यह पहुंच गया होगा और उसके बाद ही उसने इस बम को यहां पर फेंक दिया होगा. तमाम तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन आरआर कैंट के पास इस तरह से संदिग्ध बम का मिल जाना कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहा है।

ALSO READ:

मासूम बच्चे को दंपती को सौंपा

इंदौर के खजराना क्षेत्र में जयपुर से एक दंपती अपने 3 साल के बच्चे के साथ शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए. लेकिन अचानक 3 साल का बच्चा गायब हो गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कुछ ही घंटे में बच्चे को तलाश कर दंपती को लौटाया. खजराना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तमाम तरह से जांच पड़ताल कर कुछ ही घंटे में बच्चे को तलाश लिया और दंपती को सुपुर्द कर दिया. बच्चा खेलते हुए घर से कुछ दूरी पर निकल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details