इंदौर:इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल में छापा मारकर एक गोदाम से बड़े स्तर पर प्रतिबंधित दवाओं के कार्टून बरामद किए हैं. इंदौर में पकड़े गए नशे के एक सौदागर से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इंदौर पुलिस भोपाल पहुंची. बता दें कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंध सिरप की सप्लाई करते हुए मोहिद्दीन उर्फ मोना को पकड़ा था. इसके बाद जितेंद्र उर्फ जीतू को भी दबोचा था. आरोपियों ने पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा किया. पता चला कि प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई भोपाल से हो रही है.
भोपाल में 'जहर' का गोदाम सील, पूरे मध्यप्रदेश में बनाया सप्लाई का नेटवर्क - INDORE CRIME BRANCH RAID
इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल में दबिश देकर एक गोदाम से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया. 3 आरोपी गिरफ्तार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 1, 2025, 5:26 PM IST
इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल के हनुमानगढ़ी स्थित एक गोदाम पर पहुंची. गोदाम से एक करोड़ रुपए से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं. गोदाम में 12 कार्टून प्रतिबंधित दवाएं मिलीं. 40 कार्टून में प्रतिबिंधित कफ सिरप भी जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में अमन सिंह, अमन रावत और आकाश जैन को गिरफ्तार किया है. आकाश जैन भोपाल में ही स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के नाम से मेडिकल दवाओं का होलसेल कारोबार करता है. इसी की आड़ में ही वह प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई कर रहा था.
- रीवा में मेडिकल स्टोर संचालक के ठिकाने से प्रतिबंधित दवाओं की खेप जब्त
- मैहर पुलिस ने पीछा किया तो फटे लक्जरी कार के पहिए, तलाशी ली तो चौंक पड़े
भोपाल के गोदाम से पूरे प्रदेश में सप्लाई
आकाश जैन से ही प्रतिबंधित दवाएं अमन रावत और अमर सिंह को ले जाकर सतना और रीवा में सप्लाई करते थे. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. संभावना जताई जा रही है कि आकाश मुंबई के कुछ बड़े मेडिकल कारोबारियों के संपर्क रहता था. उनके माध्यम से ही वह प्रतिबंधित दवाएं मध्य प्रदेश लेकर आता था. फिर उसे गोदाम के माध्यम से विभिन्न जगहों पर सप्लाई करता था. आकाश जैन का मेडिकल दवाओं का होलसेल कारोबार है. इसलिए कोई उस पर शक नहीं करता था. इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी का कहना है "कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है."