भोपाल।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पिछले दिनों महू से निरंजन प्रधान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई राज्यों के फरियादी इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में दस्तक दे रहे हैं. ये मामला पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट सीज किए हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी
मामले के अनुसार आरोपी निरंजन प्रधान द्वारा लोगों को मोटिवेशनल स्पीकर बताकर धोखाधड़ी की गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "फरियादी उनके पास पहुंच रहे हैं और उनकी भी शिकायतें ली जा रही हैं. आरोपी को दोबारा से रिमांड लिया जाएगा. आरोपी की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए जांच की जाएगी." वहीं, कोलकाता से शिकायत करने आई महिला लक्ष्मी शर्मा का कहना है कि निरंजन प्रधान ने खुद को आर्मी का डॉक्टर बताकर धोखाधड़ी की है.
इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंच रहे फरियादी
महिला ने बताया कि आरोपी से उसे अभी भी 6 लाख से अधिक रुपया लेना बाकी है. वहीं, एक अन्य पीड़ित मध्य प्रदेश निवासी मनोज जोशी का कहना है कि आरोपी निरंजन प्रधान से रुपये वापस लेने हैं. जोशी ने बताया कि लालच के कारण लगातार वह रुपये आरोपी को देता रहा. बता दें कि आरोपी ने कई लोगों को झांसा देकर ठगी की है. अब धीरे-धीरे लोग सामने आ रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच में फरियादियों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं.
वाहन शोरूम के गुल्लक से चोरी
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित दो पहिया वाहन के शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है. गल्ले में रखें कुछ रुपए और जरूरी दस्तावेज चुराकर चोर फरार हो गया. चोर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस के मुताबिक एमजी रोड पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोरूम है. जिसमें चोर द्वारा चोरी की गई है. शोरूम संचालक सुमित ननोरे द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर शोरूम के अंदर आता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामल में एडिशनल डीसीपी , राजेश दंडोतिया का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है.