इंदौर: क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. ऑपरेशन 'प्रहार' चलाकर क्राइम ब्रांच इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 19 लाख रुपए की कीमत का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार युवक से अभी पुलिस की पूछताछ जारी है.
37.99 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दण्डोतिया के मुताबिक, "सूचना मिली थी कि गुटकेश्वर मंदिर के पास एक युवक ड्रग्स की तस्करी के लिए आने वाला है. सूचना के बाद वहां टीम को तैनात कर दिया था. इस दौरान एक युवक तेजी से घबराते हुए वहां से जाने लगा. शंका होने व उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजा खान बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 37.99 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पकड़ा गया आरोपी खुद नशे में था. उसने उज्जैन से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात बताई है. उससे पूछताछ जारी है. जल्द ही और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: |