मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क और जल भराव को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन - Indore congress unique protest

इंदौर में शुरू हुई भारी बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति है, इससे सड़कों पर बड़े गड्ढे भी बन गए हैं. इसी के चलते मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बने गड्ढों को श्रद्धांजलि देकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया.

INDORE CONGRESS UNIQUE PROTEST
इंदौर में गड्ढों को श्रद्धांजलि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 3:54 PM IST

इंदौर : लंबे समय तक मॉनसून की बेरुखी के बाद इंदौर में पिछले दिनों राहत की बारिश हुई. इससे गर्मी से तो राहत मिल गई पर विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. जल भराव के कारण इंदौर के 15 से अधिक क्षेत्रों में सड़कों पर बड़े गड्ढे भी निर्मित हो गए, जिससे वाहन चालकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार तो हो ही रहे हैं, साथ ही जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है. इसी के चलते आज शहर कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

गड्ढों को फूला माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर हुए गड्ढों को फूला माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और कीचड़ में बैठकर अलग तरह से विरोध करते हुए भी नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इन समस्याओं की जानकारी दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर भी अपनी बात नगर निगम तक पहुंचाने का प्रयास किया.

Read more -

मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कई जिलों का कोटा लगभग पूरा, औसत से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश

उग्र आंदोलन की चेतावनी

शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव कहा, '' सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है. बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं. इनका निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' इसके साथ ही शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने इंदौर नगर निगम को जमकर आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भी दे डाली.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details