इंदौर।मध्यप्रदेश में भले ही इंदौर से कांग्रेस अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है लेकिन स्थानीय नेता बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हैं. इंदौर में कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है. इसमें मोदी और मोदी के परिवार को दर्शाया गया है. पोस्टर में बताया गया है कि हम दो और हमारे दो. इसके साथ इंडिया गठबंधन भी दर्शाया गया है.
तंज कसकर पोस्टर में बताया पीएम मोदी का परिवार
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए पोस्टर में लिखा है कि मोदी का परिवार कौन है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही दो उद्योगपतियों को दर्शाया गया है. ये हैं अंबानी व अडानी. इसमें लिखा है कि यही मोदी का परिवार है. वहीं, दूसरे पोस्टर में इंडिया गठबंधन दिखाया गया है, जिसमें देश की के विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेताओं को दर्शाया गया है. कांग्रेस का कहना है कि एनडीए में मात्र चार लोग शामिल हैं. इसे आप लोग पोस्टर में देख सकते हैं.
ALSO READ: |