इंदौर: मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एमएलए बाबू जंडेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब के नशे में भगवान भोलेनाथ को लेकर अपशब्दों का उपयोग किया है. कांग्रेस विधायक का ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. भाजपा ने इंदौर में बाबू जंडेल का पुतला जलाकर जमकर आक्रोश भी जताया है.
इंदौर में जलाया गया बाबू जंडेल का पुतला
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के वीडियो को लेकर इंदौर में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. यहां भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया और जमकर नारे भी लगाए. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद, सनातन विरोधी पूरी कांग्रेस मौन हो गई है? किसी भी कांग्रेसी नेता ने अभी तक इस विधायक का विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई है. होना तो यह था कि इन विधायक को तुरंत कांग्रेस से बाहर कर देना था.
कांग्रेस को धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर देश की जनता से अविलंब मांफी मांगनी थी, लेकिन कार्रवाई की बजाय कांग्रेस इन विधायक को बचाने की झूठी स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी कर रही है. वैसे भी कांग्रेस में तो इस तरह का कृत्य करने वालों, महिला उत्पीड़न से जुड़े लोगों को प्रमोशन देकर आगे बढ़ाया जाता है, इसके कई उदाहरण मौजूद हैं.''
दिग्विजय सिंह को नरेंद्र सलूजा ने घेरा
नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा, '' कांग्रेस का यही सनातन विरोधी चेहरा है. दिग्विजय सिंह जी, जीतू पटवारी जी आपको इस पर जवाब देना होगा. सच्चाई स्वीकार कर इन विधायक पर कार्रवाई करना होगी. यदि आपने अभी भी अपने विधायक के इस सनातन विरोधी कृत्य पर उन्हें संरक्षण दिया तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी. इनका मुंह काला तो जनता जनादेश देकर करेगी ही, आपको भी नहीं छोड़ेगी.''