मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डोनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता ने 138 रुपए देकर 1,38000 की पोस्ट शेयर कर दी, शिकायत दर्ज - इंदौर कांग्रेस डोनेशन फर्जीवाड़ा

Indore Congress Donation Fraud: कांग्रेस के डोनेशन कैम्पेन में फर्जीवाड़ा की खबर सामने आई है. इंदौर हाईकोर्ट के वकील ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनुमूल खान सूरी ने 138 रुपए देकर 1 लाख 38 हजार की पोस्ट शेयर कर दी. उन्होंने इंदौर पुलिस से मामले की शिकायत की है.

Indore Congress Donation Fraud
डोनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:56 AM IST

एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता के खिलाफ शिकायत

इंदौर।शहर में कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी का जिक्र करते हुए चंदे को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत इंदौर हाई कोर्ट के एडवोकेट ने इंदौर क्राइम ब्रांच सहित पुलिस को की है. पुलिस इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में संभवत कार्रवाई कर सकती है. हाई कोर्ट एडवोकेट उज्जवल फणसे ने इंदौर पुलिस एवं इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत करते हुए बताया कि ''मैं सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर अनुमूल खान सूरी से जुड़ा हुआ हूं और मैं लगातार उनकी पोस्ट देखता और पढ़ता हूं.''

कांग्रेस प्रवक्ता ने डोनेशन के नाम पर किया फर्जीवाड़ा

चंदे की पोस्ट की शेयर

उन्होंने कहा कि ''पिछले दिनों डॉ. अनुमुल खान सूरी ने कांग्रेस पार्टी में चंदा देते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल की. जिसमें कांग्रेस पार्टी को 138 रुपए का डोनेशन देते हुए बताया गया था. जिसकी लिंक भी हाई कोर्ट एडवोकेट उज्जवल फणसे ने पुलिस को दी है. साथ ही शिकायती आवेदन में एडवोकेट ने लिंक के साथ ही विभिन्न तरह की जानकारी और डॉक्टर अनूमुल खान सूरी के डोनेशन से संबंधित एक रसीद भी पुलिस को सौपी है.

138 रुपए देकर 1,38000 की पोस्ट शेयर कर दी
कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज

एक रसीद पर दो अमाउंट डोनेट

उज्जवल फणसे ने बताया कि ''28 जनवरी 2024 को जब अपना सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो मुझे डॉ. अनुमुल खान सूरी की एक पोस्ट नजर आई जो उन्होंने दिनांक 27 जनवरी को डाली थी. उक्त पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चंदा अभियान में कांग्रेस पार्टी को 1,38000 स्वयं के नाम से डोनेट करने की एक रसीद अपलोड की जिसका रसीद 11311241857 है. जबकि इसी रसीद नंबर पर 16 दिसंबर 2023 को 138 रुपए डोनेट किये गए. यानी 138 रुपये की रसीद नंबर पर 1,38000 रुपये दर्शा दिये गए. अनुमुल खान सूरी ने कूट रचना करते हुए भारत सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने के उपदेश से टैक्स में छूट पाने के लिए रसीद तैयार कर दी गई.

Also Read:

जनता को किया गुमराह

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनुमुल खान सूरी ने 16 दिसंबर 2023 को 138 रुपए की रसीद का दुरुपयोग कर उसे 1,38000 की बताकर एक ही रसीद से दो आर्थिक ट्रांजैक्शन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर प्रदेश की जनता एवं कार्यकर्ताओं को गुमराह करने का कार्य किया है. साथ ही उस पोस्ट में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को अपनी क्षमता अनुसार दान दे सकते हैं.

इंदौर क्राइम ब्रांच से शिकायत

एडवोकेट ने आरोप लगाया की कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और उनके राष्ट्रीय नेता इस प्रकार के फर्जी पोस्ट कर लोगों से रुपए हड़पने की नीयत से कार्य कर रहे हैं. फिलहाल हाई कोर्ट एडवोकेट ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच सहित अन्य लोगों से की है. संभवत: ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस पूरे ही मामले में पुलिस कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सकती है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details