इंदौर।शहर में कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी का जिक्र करते हुए चंदे को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत इंदौर हाई कोर्ट के एडवोकेट ने इंदौर क्राइम ब्रांच सहित पुलिस को की है. पुलिस इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में संभवत कार्रवाई कर सकती है. हाई कोर्ट एडवोकेट उज्जवल फणसे ने इंदौर पुलिस एवं इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत करते हुए बताया कि ''मैं सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर अनुमूल खान सूरी से जुड़ा हुआ हूं और मैं लगातार उनकी पोस्ट देखता और पढ़ता हूं.''
चंदे की पोस्ट की शेयर
उन्होंने कहा कि ''पिछले दिनों डॉ. अनुमुल खान सूरी ने कांग्रेस पार्टी में चंदा देते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल की. जिसमें कांग्रेस पार्टी को 138 रुपए का डोनेशन देते हुए बताया गया था. जिसकी लिंक भी हाई कोर्ट एडवोकेट उज्जवल फणसे ने पुलिस को दी है. साथ ही शिकायती आवेदन में एडवोकेट ने लिंक के साथ ही विभिन्न तरह की जानकारी और डॉक्टर अनूमुल खान सूरी के डोनेशन से संबंधित एक रसीद भी पुलिस को सौपी है.
एक रसीद पर दो अमाउंट डोनेट
उज्जवल फणसे ने बताया कि ''28 जनवरी 2024 को जब अपना सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो मुझे डॉ. अनुमुल खान सूरी की एक पोस्ट नजर आई जो उन्होंने दिनांक 27 जनवरी को डाली थी. उक्त पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चंदा अभियान में कांग्रेस पार्टी को 1,38000 स्वयं के नाम से डोनेट करने की एक रसीद अपलोड की जिसका रसीद 11311241857 है. जबकि इसी रसीद नंबर पर 16 दिसंबर 2023 को 138 रुपए डोनेट किये गए. यानी 138 रुपये की रसीद नंबर पर 1,38000 रुपये दर्शा दिये गए. अनुमुल खान सूरी ने कूट रचना करते हुए भारत सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने के उपदेश से टैक्स में छूट पाने के लिए रसीद तैयार कर दी गई.