इंदौर।शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अमन राव और अंकित पटेल को गिरफ्तार किया है, जोकि देवास के रहने वाले हैं. इन्होंने ही पिछले दिनों अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए एक महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो ने इंदौर के साथ ही उज्जैन और देवास में भी इसी तरह से महिलाओं को निशाना बनाया.
कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना
दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि ये इंदौर के ही एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों के निशानदेही पर जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया "आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जेवरातों को देवास के एबी रोड स्थित कैपरी गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी तथा धन वर्षा गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर रुपए ले लेते थे."
ALSO READ: |