इंदौर:हौसला बुलंद दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते खेत में रखी सोयाबीन में आग लगा दी. जिससे सारी फसल जलकर खाक हो गई. नुकसान हुई फसल की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है. पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपी पहले भी उसके घर में तोड़-फोड़ कर चुके हैं. महिला ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
15 लाख की सोयाबीन की फसल में लगाई आग
मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया गांव का है, जहां गीता बाई नामक महिला ने गांधीनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि, वह 4 अक्टूबर को अपने मायके बोरसी गई थी. उसके देवर हिम्मत सिंह कुशवाह ने आकर उसे बताया कि वह खेत में काटकर रखे सोयाबीन को ढंकने गया था. उसने वहां देखा की ढेर के पास 4 लोग खड़े हैं. वह पास पहुंचता कि उससे पहले ही उन्होंने ढेर में आग लगा दी. इसके साथ वे चिल्लाकर कह रहे थे कि, 'इस आग को जो बुझाने आएगा उसे भी जला देंगे.' इस डर से हिम्मत पास नहीं गया और वह दूर से सब देखता रहा.
इसे भी पढे़ं: |