मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दबंगों ने बगल के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए अपने मकान के बगल से खोद डाली सुरंग - indore land dispute - INDORE LAND DISPUTE

इंदौर में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के घर के बगल से सुरंग खोदकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया. पीड़ित व्यक्ति एक साल से पुलिस के चक्कर काट रहा है. लेकिन दबंग बेकाबू हैं. पीड़ित मंगलवार को फिर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई.

indore land dispute
मकान के बगल में सुरंग करके किया प्लॉट पर कब्जा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 1:53 PM IST

इंदौर।शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदा नगर में बेशकीमती प्लॉट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. मामला पिछले साल का है. शिकायत के अनुसार दबंगों ने 10 फीट नीचे सुरंग बनाई और उसके बाद गुंडों को बुलाकर बगल के प्लॉट पर घुसकर कर कब्जा कर लिया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत उसी समय एमजी रोड पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा जमीन का विवाद (ETV BHARAT)

जिला अदालत में भी लगाई याचिका

इसके बाद पीड़ित ने इंदौर जिला अदालत में याचिका लगाई. अदालत ने आरोपियों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. लेकिन फरियादी की शिकायत पर इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित निजाम का कहना है कि वह 2023 से अपने प्लॉट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायत लेकर विभिन्न जगहों पर घूम रहा है. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. एक साल में अभी तक थाना के 3 प्रभारी बदल चुके हैं लेकिन उसकी शिकायत का निराकरण नहीं हो सका है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा में PWD व पीड़ित के बीच उलझा जमीन विवाद, लेनदेन से बात बिगड़ी तो मामला पहुंचा कलेक्टर के पास

आदिवासी और कांग्रेस नेता के बीच झड़प, महिलाओं ने की जमकर धुनाई, जानें क्या है मामला

एसीपी ने दिए थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश

पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अपनी व्यथा सुनाई. निजाम ने बताया "बेखौफ बदमाशों ने सुरंग बनाकर उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है." वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एसीपी तुषार सिंह का कहना है "जनसुनवाई में शिकायत आई है. संबंधित पुलिस थाने को कार्रवाई करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details