इंदौर।शहर के जूनी थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले रामनवमी को मंदिर में स्थित बावड़ी ढह जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गईं. पिछले दिनों कोर्ट ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इंदौर हाईकोर्ट के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
बावड़ी हादसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंदौर की सामाजिक संस्थाओं ने हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई हैं. सुनवाई के दौरान विभिन्न तर्क सुनने के बाद हाईकोर्ट ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए. इसके बाद पुलिस ने मंदिर प्रबंधक के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मंदिर प्रबंधन से जुड़े सेवाराम और मुरली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |