इंदौर।मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को समर्पित भव्य ऑडिटोरियम का शुभारंभ इंदौर में बुधवार को हुआ. यह देश का पहला ऑडिटोरियम है जो लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हर घटनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने के साथ उनके गीत संगीत को अत्याधुनिक तरीके से सहेजने का केंद्र भी बनेगा. दरअसल, लता मंगेशकर से जुड़ी इंदौर की यादें और उनकी जन्मस्थली पर उनके लाखों चाहने वालों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण हुआ. इंदौर के राजेंद्र नगर के योजना क्रमांक 97 में करीब 31 करोड़ की लागत से ये ऑडिटोरियम तैयार हुआ.
ऑडिटोरियम में लताजी के जीवन वृतांत की गैलरी
ये स्थल लता मंगेशकर के जीवन वृतांत और उनके गीत संगीत की धरोहर का केंद्र है. ऑडिटोरियम के प्रांगण में ही लता मंगेशकर की भव्य प्रतिमा के साथ उनका चित्र वीणा के साथ है. इसके अलावा 1200 दर्शकों की क्षमता वाले सुविधाजनक ऑडिटोरियम में लता मंगेशकर की स्मृति में ऑडियो वीडियो युक्त डिजिटल संग्रहालय एवं म्यूजिक अकैडमी भी बनाई जा रही है. इस ऑडिटोरियम को लगभग 2100 वर्ग फीट के स्टेज के साथ पूर्ण रूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से अपग्रेड किया गया है.