इंदौर।मध्यप्रदेश केइंदौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों मारपीट होती दिख रही है. ये मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर ठेले में सब्जी बेचने वाली एक ने आरोप लगाया कि उसके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने जमकर अभद्रता की है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहे पर इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम सड़क पर दुकान और ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. सड़क किनारे खड़े ठेलों पर जब इंदौर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो उनमें से कुछ महिला और पुरुषों ने इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम पर हमला कर दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले पर महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके ठेले पर रखे हुए सामान को नीचे गिरना शुरू कर दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने मारपीट की.
ये भी पढ़ें: |