मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में फिर गुंडागर्दी, पार्किंग विवाद में एसीपी पर हमला, पड़ोसी ने सरकारी गाड़ी में की तोड़फोड़ - Attack on ACP Indore

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 12:33 PM IST

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में गाड़ी हटाने की बात को लेकर एक पड़ोसी एसीपी पर हमला किया दिया. आरोप है कि पड़ोसी ने इस दौरान एसीपी की सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. एसीपी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Attack on ACP Indore
पार्किंग विवाद में एसीपी पर हमला (Etv Bharat)

इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र में रेडियो एसीपी सुभाष सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र यादव और उनके साथियों के खिलाफ अभद्रता और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. एसीपी सुभाष सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि जब वह अपनी सरकारी गाड़ी से घर आ रहे थे इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर धर्मेंद्र दो लोडिंग रिक्शा लेकर अपने घर के बाहर खड़ा था. इसके बाद उसने वहीं पर टू व्हीलर भी खड़ी कर दी. एसीपी ने जब सकरे रास्ते से अपनी सरकारी गाड़ी वहां से निकलने की कोशिश की, तो साइड में खड़ी बाइक को टक्कर लग गई, जिसके बाद धर्मेंद्र ने हमला कर दिया.

आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

आरोप हैं कि बाइक में टक्कर लगने पर धर्मेंद्र और उसके साथियों ने एसीपी सुभाष सिंह से अभद्रता करत हुए सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ मचा दी. घटना के तुरंत बाद एसीपी ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने शासकीय गाड़ी में तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' प्रारंभिक जानकारी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details