मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर आप भी छत पर पतंगबाजी करते हैं तो हो जाएं सावधान, इस घटना से लें सबक - INDORE BOY INJURED KITE FLYING

इंदौर में घर की छत पर पतंग उड़ाने के दौरान 10 साल का बालक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. उसकी हालत गंभीर है.

Indore boy injured kite flying
पतंग उड़ाने के दौरान 10 साल का बालक हाइटेंशन लाइन की चपेट में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 12:17 PM IST

इंदौर:शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 10 साल का बालक अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से गुजरी है.

10 साल का बालक पतंगबाजी के दौरान गंभीर घायल

पुलिस के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर रहने वाला 10 साल का बच्चा आयुष अपने घर की छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. घर के पास से ही हाइटेंशन लाइन भी गुजरी है. पतंग उड़ती हुई हाइटेंशन लाइन से टकराई और बालक के हाथ से मांझा के माध्यम से भीषण करंट लगा. इससे बालक छत पर चिल्लाकर गिर गया. आसपास की छतों पर लोगों ने ये हादसा देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. परिजन भी तुरंत छत पर पहुंचे. बच्चे की हालत बहुत गंभीर थी.

गंभीर रूप से झुलसे बालक की स्थिति गंभीर

परिजन गंभीर रूप से झुलसे बालक को परिजन तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर दौड़े. डॉक्टरों ने उसका तुरंत इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार बालक की तबियत स्थिर और गंभीर. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि परिजनों से घटना के बारे में बयान लिए गए हैं. बच्चे का इलाज जारी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बच्चों पर नजर रखें. छत पर पतंग उड़ाने के दौरान ऐसा हादसा बहुत दुखद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details