इंदौर : शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य और यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था, जिसके बाद से उसकी मां के प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और अप्राकृतिक कृत्य करते वीडियो भी बना लिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पिता को दी मां के प्रेमियों की जानकारी
खजराना थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना तब सामने आई, जब 14 साल के नाबालिग ने पहले अपने पिता और फिर पुलिस को आकर पूरा घटनाक्रम बताया. बच्चे ने बताया कि कुछ समय पहले जब वह और उसकी मां घर पर अकेले थे, तो वह अपने ऊपर के कमरे में सो रहा था लेकिन नीचे के जिस कमरे में उसकी मां सोई हुई थी वहां से कुछ आवाजें आ रही थीं. आवाजें सुनकर 14 वर्षीय बालक सीधे अपनीं मां के कमरे में चले गया लेकिन वहां का मंजर देख कांप उठा. उसकी मां एक युवक के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में थी. इसके बाद उसकी मां के प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने उसे धमकाया कि किसी को भी जानकारी देने पर उसे जान से मार देंगे.