जयपुर.श्री अन्नपूर्णा रसोई में अब एक व्यक्ति एक ही थाली भोजन ले सकेगा. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग में आदेश जारी किए हैं. साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि अब तक भोजन की मात्रा 450 ग्राम मिला करती थी, जिसे बढ़ा कर 600 ग्राम कर दिया गया है. ऐसे में अब एक लाभार्थी को एक समय पर एक थाली भोजन का ही कूपन दिया जाएगा.
इससे पहले तक एक लाभार्थी का पेट नहीं भरने पर वो एक कूपन और लेकर दूसरी थाली भी ले सकता था. डीएलबी डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 1000 श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालित है, जहां अब तक 20.40 करोड़ भोजन की थालियां परोसी जा चुकी हैं. अब तक इन रसोइयों पर लाभार्थी दो कूपन की राशि देकर दो थाली भोजन प्राप्त कर सकता था, लेकिन इस नियम में संशोधन करते हुए अब एक लाभार्थी को एक कूपन ही मिलेगा. लाभार्थियों को दिए जाने वाली थाली में 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या फिर मोटा अनाज और आचार उपलब्ध कराया जा रहा है.