उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट बनारस एयरपोर्ट पर की गई डायवर्ट, ये थी वजह - Indigo flight - INDIGO FLIGHT

गोरखपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट बनारस एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:21 AM IST

वाराणसीः बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैदराबाद से गोरखपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की गुरुवार को वाराणसी में लैंडिंग कराई गई. गोरखपुर आने वाले यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारकर फ्लाइट हैदराबाद वापस चली गई. वाराणसी से गोरखपुर तक वैकल्पिक व्यवस्था न हो पाने की वजह से यात्रियों ने कुछ देर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की थी.

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक गुरुवार की दोपहर 12 से 1:00 बजे के बीच काफी तेज हवा चल रही थी. हवा की रफ्तार 22 नॉटिकल मिले तक पहुंच गई थी. इस कारण हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट को एटीसी ने सुरक्षा कारणों से उतरने की अनुमति नहीं दी. फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया और 2:00 बजे इसकी वाराणसी में लैंडिंग हुई करीब एक घंटा फ्लाइट पार्किंग में ही खड़ी रही, लेकिन वापस गोरखपुर के लिए उड़ान की मंजूरी नहीं मिल सकी. जिसके बाद फ्लाइट को हैदराबाद वापस भेज दिया गया.

यात्रियों के लिए कोई इंतजाम न किए जाने की वजह से यात्रियों ने विरोध भी किया और विमान कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की. अभी एक सप्ताह पहले भी कोलकाता से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट को तेज हवा के चलते वाराणसी डायवर्ट किया गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद फ्लाइट गोरखपुर वापस भेज दी गई थी लेकिन इस बार यात्रियों की नाराजगी का सामना एयरपोर्ट पर करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details