कानपुर: कॉमेडी इज अ सीरियस बिजनेस...मेरा मानना है कि पूरी जिंदगी में जो जीवन में मसरा होता है, उसी के अंदर सबसे गंभीर मशवरा होता है. कॉमेडी सच में एक सीरियस बिजनेस है और जिसने भी इसको सीरियस ले लिया, वह कलाकार बन गया. इसका सबसे ताजा उदाहरण पूरी दुनिया में एक ही है, वह हमारे चार्ली चैपलिन साहब है. यह बातें बुधवार को कानपुर पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहीं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म जगत में अपने 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली को लेकर भी कुछ यादगार लम्हे साझा किए.
India's Got Latent जैसे शो हास्य कला को कर रहे बदनाम, कॉमेडियन राजपाल बोले- चंद लोग रिश्तों को दे रहे गाली - COMEDIAN RAJPAL YADAV
कानपुर पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की, पेश है बाचतीत के प्रमुख अंश
![India's Got Latent जैसे शो हास्य कला को कर रहे बदनाम, कॉमेडियन राजपाल बोले- चंद लोग रिश्तों को दे रहे गाली Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/1200-675-23531265-thumbnail-16x9-rajpal.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 12, 2025, 11:09 PM IST
फिल्म जगत में 25 साल पूरे होने पर राजपाल यादव ने कहा कि उनकी हर एक फिल्म का हर एक किरदार उनके दिल के काफी करीब है. 25 सालों की फिल्म जगत का यह उनका जो सफल रहा, वह बेहद ही शानदार और यादगार रहा. फिल्म के जरिए ही उन्हें करीब 200 जिंदगियां जीने का मौका भी मिला. इसके साथ ही थिएटर और नुक्कड़ नाटक में भी उन्हें अभिनय का मौका मिला. अभी तक वह 25 चरित्र यानी किरदारों को निभा भी चुके हैं. उनकी यह जो हाफ सेंचुरी थी उसमें उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला. मैं अपनी इस सिल्वर जुबली को दिल से सैल्यूट करता हूं. यह मेरी ताकत है और इसको लेकर मैं अब आगे भी काम करता रहूंगा.