मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन, इस बार चयन प्रक्रिया में बदलाव

Railways Bumper Vacancy : पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने टेक्नीशिन के 9 हजार से ज्याादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. देखें इन पदों के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. आवेदन कैसे और कब तक करें.

Railways Bumper Vacancy
रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:42 AM IST

ग्वालियर।भारतीय रेलवे में कैरियर बनाने का मौका युवाओं को मिला है. ये भर्ती टेक्नीशियन पदों के लिए की जा रही हैं. खास बात ये है कि इस बार चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. रेलवे ने 9144 टेक्नीशियन पदों पर वैकेंसी निकाली है.

शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 8 अप्रैल तक ऑनलाइन भरें फॉर्म

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए 8 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया और अगले ही दिन यानी 9 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक आवेदक 8 अप्रैल 2024 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके बाद यदि फॉर्म में कुछ सुधार करना हो तो 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा. रेलवे ने ये भर्ती दो तरह के टेक्नीशियन ग्रेड के लिये निकाली हैं. इनमें ग्रेड-1 सिग्नल के लिए 1092 और ग्रेड-3 पदों पर 8052 टेक्नीशियन भर्ती किए जाएंगे. अभ्यर्थी 18 वर्ष या उससे ऊपर की उम्र का होना चाहिए. उम्मीदवार को बीएससी (कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीई/बीटेक या आईटी या इंट्राम्युटेशन होना अनिवार्य है. वहीं, ग्रेड-तीन की भर्तियों के लिए हाई स्कूल के साथ ही आईटीआई (संबंधित ट्रेंड में) होना चाहिए.

ALSO READ:

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने दी हरी झंडी, जानें- क्या आधुनिक सुविधाएं होंगी

रेलवे की नीतियां केवल अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं: राहुल गांधी

एक ही पेपर होगा, डेढ़ घंटे का होगा प्रश्नपत्र

इस बार रेलवे भर्ती चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. अब दो नहीं बल्कि परीक्षा में एक पेपर ही देना होगा, जिसके लिये 90 मिनट का समय मिलेगा. तय समय में 100 प्रश्नों का ऑनलाइन पेपर पूर्ण करना होगा. इसमें क्वालीफ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को आरक्षण प्रक्रिया के तहत प्राप्तांक निर्धारण की चुनौती पार करनी होगी.

डिस्क्लेमर - इस खबर में दी गई जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर है. इसमें किसी भी प्रकार के बदलव के लिये Etv भारत ज़िम्मेदार नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details