ग्वालियर।भारतीय रेलवे में कैरियर बनाने का मौका युवाओं को मिला है. ये भर्ती टेक्नीशियन पदों के लिए की जा रही हैं. खास बात ये है कि इस बार चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. रेलवे ने 9144 टेक्नीशियन पदों पर वैकेंसी निकाली है.
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 8 अप्रैल तक ऑनलाइन भरें फॉर्म
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए 8 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया और अगले ही दिन यानी 9 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक आवेदक 8 अप्रैल 2024 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके बाद यदि फॉर्म में कुछ सुधार करना हो तो 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा. रेलवे ने ये भर्ती दो तरह के टेक्नीशियन ग्रेड के लिये निकाली हैं. इनमें ग्रेड-1 सिग्नल के लिए 1092 और ग्रेड-3 पदों पर 8052 टेक्नीशियन भर्ती किए जाएंगे. अभ्यर्थी 18 वर्ष या उससे ऊपर की उम्र का होना चाहिए. उम्मीदवार को बीएससी (कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीई/बीटेक या आईटी या इंट्राम्युटेशन होना अनिवार्य है. वहीं, ग्रेड-तीन की भर्तियों के लिए हाई स्कूल के साथ ही आईटीआई (संबंधित ट्रेंड में) होना चाहिए.
ALSO READ: |