मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो राज्यों में एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का बंटवारा, मध्य प्रदेश से टिकट खरीद राजस्थान से ट्रेन में चढ़ें - indian railway unique station - INDIAN RAILWAY UNIQUE STATION

भारत में एक ऐसा अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन है जिसका टिकट काउंटर मध्यप्रदेश में है तो स्टेशन का एंट्री गेट राजस्थान में. हम बात कर रहे हैं दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित भिवानी मंडी रेलवे स्टेशन की. भिवानी मंडी का आधा हिस्सा राजस्थान के झालावाड़ जिले में तो आधा हिस्सा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पड़ता है.

indian railway unique station
अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर एमपी में तो एंट्री गेट राजस्थान में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 1:58 PM IST

Updated : May 9, 2024, 3:51 PM IST

मंदसौर।भारतीय रेलवे अपनी विविधता में एकता के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे के कई ऐसे तथ्य भी हैं, जो किसी अचरज से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक रेलवे स्टेशन है भिवानी मंडी. इस रेलवे स्टेशन का एक प्लेटफॉर्म राजस्थान में पड़ता है तो दूसरा प्लेटफॉर्म मध्यप्रदेश में. दो राज्यों की सीमा में पड़ने वाले इस स्टेशन की कई विशेषताएं हैं. भिवानी मंडी राजस्थान के झालावाड़ जिले में पड़ता है. इस रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा राजस्थान और आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में है. रेलवे के अनुसार इस स्टेशन से करीब 10 हजार यात्री रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं. ये इतना अहम स्टेशन है कि देश के करीब 300 से ज्यादा स्टेशन इससे सीधे जुड़े हैं.

ट्रेन का इंजन एमपी में तो गार्ड का डिब्बा राजस्थान में

रोचक बात ये है कि भिवानी मंडी रेलवे स्टेशन का बुकिंग काउंटर मध्य प्रदेश के मंदसौर ज‍िले में पड़ता है तो रेलवे स्टेशन का एंट्री गेट और वेटिंग रूम राजस्थान के झालावाड़ ज‍िले में है. कई बार तो ऐसा होता है कि काउंटर पर लंबी लाइन लगने के कारण आधी लाइन राजस्थान की सीमा में पहुंच जाती है. दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर इस स्टेशन के होने के कारण यहां ट्रैफिक भी ज्यादा है. कई ट्रेनें निकलती हैं. मालगाड़ी की भी लगातार आवाजाही होती रहती है. दो राज्यो में स्टेशन होने के कारण कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन का इंजन मध्यप्रदेश में खड़ा होता है तो ट्रेन का गार्ड का डिब्बा राजस्थान की सीमा में.

ALSO READ:

इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर

स्टेशन पर रामभक्तों के डांस का वीडियो हुआ वायरल, जब रेलवे स्टेशन पर मिलीं अयोध्या जाने वाली दो ट्रेनें

वारदात की जांच के दौरान दो राज्यों की जीआरपी में विवाद

इस अनूठे रेलवे स्टेशन का दूसरा पहलू ये भी है कि अगर कोई वारदात हो जाती है तो दो राज्यों की जीआरपी आपस में उलझ जाती है. इससे मामलों की जांच भी प्रभावित होती है. चूंकि ये स्टेशन मंदसौर जिले में भी पड़ता है और मंदसौर में मादक पदार्थों की तस्करी बड़े स्तर पर होती है. इसलिए तस्करी के मामलों को लेकर दोनों राज्यों की जीआरपी के बीच विवाद आम बात है. हादसे की जांच में भी यही स्थिति बनती है.

Last Updated : May 9, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details