मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर कहीं वो भी तो नहीं हो गई कैंसिल? रेलवे ने रद्द कर दीं ये 52 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Indian railway 52 trains cancelled - INDIAN RAILWAY 52 TRAINS CANCELLED

रेलवे में लगातार हो रहे विकास कार्यों के चलते ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी बीच भोपाल मंडल से गुजरने वाली 52 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए कैंसिल की गई ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें.

INDIAN RAILWAY 52 TRAINS CANCELLED
जिस ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर कहीं वो भी तो नहीं हो गई कैंसिल? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 7:48 PM IST

भोपाल : यदि आप ट्रेन से कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति फिर से चेक जरूर कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस ट्रेन से आप यात्रा करने वाले हों, वह निरस्त कर दी गई हो. ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाल मंडल से गुजरने वाली 52 गाड़ियों में से कई गाड़ियों को अस्थाई तौर पर कुछ दिनों के लिए निरस्त किया गया है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के कटनी कुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसके लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाले ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.

कौन-कौन से ट्रेनें हुईं कैंसिल?

  • ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा एक्सप्रेस, 06604 कटनी मुडवारा-बीना एक्सप्रेस 26 सितंबर से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26 और 29 अगस्त से 31 अगस्त तक निरस्त रहेगी. यह गाड़ी 3 सितंबर को भी निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05 सिंतबर, 08सितंबर, 10 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 06 सितंबर, 09 सितंबर, 11 सितंबर, 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त, 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29 अगस्त, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 22169 रानीकमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त, 4 सितंबर , 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 2170 संतरागाछी-रानीकमलापति एक्सप्रेस दिनांक 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त से 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें -

नगद के चक्कर में नहीं होगी परेशानी, कैशलेस हुए पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशन, 254 काउंटर्स की शुरुआत

  • 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2024, 1.09.2024, 8.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024, 2.09.2024, 9.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 5.09.2024, 12.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 6.09.2024, 13.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024, 1.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 1.09.2024, 8.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024, 7.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 3.09.2024, 10.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024, 9.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024, 3.09.2024, 10.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024, 11.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20848 उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 06.09.2024, 13.09.2024 को निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें -

दीवाली के 4 महीने पहले ट्रेनों में हाउस फुल, इन ट्रेनों में बुकिंग बंद, दशहरा छठ पर क्या है ऑपशन

  • 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024, 6.09.2024, 10.09.2024, 13.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024, 7.09.2024, 11.09.2024, 14.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 5.09.2024, 12.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 09344 पटना- डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024, 6.09.2024, 13.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024, 1.09.2024, 8.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024, 3.09.2024, 10.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 19091 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 2.09.2024, 9.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 19092 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस दिनांक 3.09.2024, 10.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 6.09.2024, 13.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 19414 कोलकाता -अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 7.09.2024, 14.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 3.09.2024, 5.09.2024, 7.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 5.09.2024, 7.09.2024, 9.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2024, 31.08.2024, 7.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024, 1.09.2024, 8.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20967 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024, 9.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 19608 अजमेर- कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 5.09.2024, 12.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 8.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 20472 पुरी- लालगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024, 3.09.2024, 10.09.2024 को निरस्त रहेगी.
  • 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 5.09.2024, 12.09.2024 को निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details