जिस ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर कहीं वो भी तो नहीं हो गई कैंसिल? रेलवे ने रद्द कर दीं ये 52 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - Indian railway 52 trains cancelled - INDIAN RAILWAY 52 TRAINS CANCELLED
रेलवे में लगातार हो रहे विकास कार्यों के चलते ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी बीच भोपाल मंडल से गुजरने वाली 52 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए कैंसिल की गई ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें.
जिस ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर कहीं वो भी तो नहीं हो गई कैंसिल? (Etv Bharat)
भोपाल : यदि आप ट्रेन से कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति फिर से चेक जरूर कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस ट्रेन से आप यात्रा करने वाले हों, वह निरस्त कर दी गई हो. ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाल मंडल से गुजरने वाली 52 गाड़ियों में से कई गाड़ियों को अस्थाई तौर पर कुछ दिनों के लिए निरस्त किया गया है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के कटनी कुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसके लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाले ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.
कौन-कौन से ट्रेनें हुईं कैंसिल?
ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा एक्सप्रेस, 06604 कटनी मुडवारा-बीना एक्सप्रेस 26 सितंबर से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26 और 29 अगस्त से 31 अगस्त तक निरस्त रहेगी. यह गाड़ी 3 सितंबर को भी निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09 सितंबर को निरस्त रहेगी.
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05 सिंतबर, 08सितंबर, 10 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 06 सितंबर, 09 सितंबर, 11 सितंबर, 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त, 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29 अगस्त, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
22169 रानीकमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त, 4 सितंबर , 11 सितंबर को निरस्त रहेगी.
2170 संतरागाछी-रानीकमलापति एक्सप्रेस दिनांक 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी.
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त से 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी.