रतलाम: देशभर में बिना रिजर्वेशन जनरल टिकिट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, यात्री गाड़ियों में जनरल कोच में भारी भीड़ देखते हुए रेलवे वर्ष 2024-25 में अब तक 1900 नॉन एसी कोच बढ़ा चुका है, जिसमें 384 ईएमयू और 185 मेमू कोच भी शामिल हैं. इससे 72 लाख अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
पश्चिम रेलवे में 78 ट्रेनों में अब 150 नए जनरल कोच जोड़े गए हैं. ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं आरक्षित टिकट प्राप्त नहीं कर सके यात्रियों को ट्रेन में जगह मिल सकेगी. खास करक लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
लंबी दूरी की ट्रेनों पर फोकस
दरअसल, लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में खचाखच भरी जनरल बोगियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया, '' रेलवे द्वारा नॉन-एसी कोचों के लिए 2:3 और एसी कोचों के लिए 1:3 का अनुपात बनाए रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक स्पेशल मैन्यूफैक्चरिंग प्रोग्राम रेलवे द्वारा शुरू किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1914 कोच पहले ही जोड़े जा चुके हैं, जिनमें 384 ईएमयू कोच और 185 मेमू कोच हैं. जिसका लाभ अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को मिल रहा है..
पीआरओ के मुताबिक देशभर के सभी रेलवे जोन और मंडलों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है. पश्चिम रेलवे द्वारा जुलाई से दिसंबर तक 78 जोड़ी ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (GS) के लगभग 150 नए अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं