रायपुर: मोदी सरकार ने शनिवार 24 अगस्त को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है. इस स्कीम से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. इस पेंशन स्कीम पर अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों और केंद्र सरकार के विभागों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी है. रायपुर में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पुरानी पेंशन स्कीम से बेहतर बताया है.
रायपुर में रेलवे के एडीआरम ने यूपीएस की खूबियां बताई: रायपुर में रेलवे के एडिशनल डीआरएम ऑपरेशन बजरंग अग्रवाल ने इस योजना की खूबियां बताई है. उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. रायपुर डिवीजन में ही 7 हज़ार 500 लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
"यूनिफाइड पेंशन स्कीम केंद्र सरकार का लेटेस्ट डिसीजन है. एश्योर्ड पेंशन 50% देने का सरकार ने निर्णय लिया है. इस स्कीम को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नाम से जाना जाएगा. इसमें पांच बेसिक प्वाइंट है, जिसमें पहला 50% पेंशन एश्योर्ड स्कीम रहेगी. जो लोग नई पेंशन स्कीम ज्वाइन करेंगे. जो कि अगले साल 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. उनके पास यह ऑप्शन रहेगा कि वह एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) में जाना चाहते हैं या यूपीएस में जाना चाहते हैं. अकेले रायपुर डिवीजन में 7 हज़ार 500 न्यू पेंशन स्कीम के एम्पलाई हैं. जो एट प्रेजेंट न्यू पेंशन नई स्कीम में है. पहले और अभी वाले स्कीम में अंतर इतना है कि अभी वाले स्कीम में सरकार ने 50% एश्योर्ड पेंशन की गारंटी दी है.": बजरंग अग्रवाल, एडिशनल डीआरएम ऑपरेशंस, रायपुर डिविजन