बिलासपुर: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों में नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई व एनआई का काम किया जाएगा. इस काम के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. प्रभावित होने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी इस तरह है.
4 और 5 सितंबर को कैंसल ट्रेनें: दक्षिण मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वारंगल-विजयवाड़ा सेक्शन में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते सुरक्षा के मद्देनजर 2 से 5 सितंबर तक कई गाड़ियों को रद्द किया गया है.5 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस व 4 सितम्बर 2024 को कोरबा से चलने वाली 22646 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
27 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रद्द ट्रेन रद्द होने वाली ट्रेन
27 सितंबर 01 व 04 अक्टूबर 2024 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
29 सितंबर, 03 व 06 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
25 व 28 सितंबर एवं 02 व 05 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द
23, 26 व 30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द
23 व 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द
26 सितंबर, 03 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द