नई दिल्ली:पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दो दशक पहले शुरू हुई संस्था इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) ने दिल्ली में शनिवार को सामुदायिक भागीदारी द्वारा कूड़ा निस्तारण करने की योजना सॉर्ट (SORT) के पांचवे चरण र्कायक्रम का समापन किया. आईपीसीए के कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के 120 रेजिडेंशियल कॉलोनियों के स्कूल स्टूडेंट्स, टीचर्स को सम्मानित किया गया. जिन्होंने कूड़े के निस्तारण को लेकर काफी अच्छा कार्य किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है.
वहीं इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रतीक शर्मा दिल्ली प्रौद्योगिकी विद्यालय के कुलपति, डॉ नरेश कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, मनीष मीणा निदेशक आईटीएस दूर संचार विभाग के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
आपको बता दें मदरसन ग्रुप के C.S.R. प्रोजेक्ट S.O.R.T. के अंतर्गत सोसाइटी और संस्थानों से निकलने वाले जैविक कचरे को एकत्र कर अपने विशेष तकनीकी कंपोस्टर्स “एरोबिन” के माध्यम से उसे खाद में परिवर्तित किया है जो मात्र 40 दिनों के अंतराल में जैविक कचरे को खाद में बदल देता है. साथ हीं रीसाइक्लिंग के माध्यम से आईपीसीए ने सोसाइटी और संस्थानों में प्लास्टिक बिन लगा कर पूरे एक साल अपनी देखरेख में प्रशिक्षण देकर कचरा प्रबंधन हेतु समाज को जागरूक करने का काम करता है. जिसमें खाद उत्पादन के साथ साथ प्लास्टिक रिसाइकिल को चैंनलाइज करना शामिल है.